Oct 18, 2024

भारत के इस गांव में 100 से ज्यादा IAS और डॉक्टर, हर घर में सरकारी ऑफिसर

Ravi Mallick

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों छात्र अपना गांव और घर छोड़कर बड़े शहर का रुख करते हैं।

Credit: Istock

वहीं भारत में इकलौता ऐसा गांव भी है जहां हर घर में सरकारी अधिकारी है। इस गांव में 780 से ज्यादा घर है।

Credit: Istock

इस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IITian

100 से ज्यादा IAS और डॉक्टर

भारत के इस अनोखे गांव में 100 से ज्यादा सिविल सर्वेंट यानी IAS-IPS और डॉक्टर अभी भी कार्यरत हैं।

Credit: Istock

हर घर में सरकारी अधिकारी

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव के लगभग हर घर में सरकारी अधिकारी हैं।

Credit: Istock

88 से ज्यादा A ग्रेड ऑफिसर

गांव के एक निवासी चम्पालाल मंदलोई ने बताया कि इस गांव में 88 प्रथम श्रेणी यानी A ग्रेड के अधिकारी है।

Credit: Istock

400 से ज्यादा सरकारी ऑफिसर

इस गांव में 400 से ज्यादा लोग वकील, ASP, CDPO, लेखपाल और पटवारी जैसे पदों पर कार्यरत हैं।

Credit: Istock

क्या है गांव का नाम?

इस गांव का नाम पड़ियाल है जो मध्य प्रदेश के धार जिले के सुदूर आदिवासी इलाके में स्थित है।

Credit: Istock

भील जनजाति के लोग

मध्य प्रदेश के इस अनोखे गांव में 90 फीसदी आबादी भील जनजाति के लोगों की है।

Credit: Istock

प्रतियोगिता परीक्षा

इस गांव में JEE, Main, CLAT और UPSC जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं को क्रैक करने का क्रेज रहता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लैट और अपार्टमेंट में क्या होता है अंतर, आप भी नहीं जानते

ऐसी और स्टोरीज देखें