Sep 19, 2024

ये हैं कनाडा के टॉप 5 कॉलेज, जानें कैसे मिलता है भारतीय छात्रों को एडमिशन

Ravi Mallick

अगर आप कनाडा पढ़ने जाना चाहते हैं तो आपको पहले जानना लेना चाहिए कि वहां के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं।

Credit: Istock/Instagram

विदेश में जॉब दिलाने वाला BTech कोर्स

कई टॉप कॉलेज

विदेश पढ़ने जाने वालों के लिए कनाडा भी एक शानदार ऑप्शन है। आइए बेस्ट कॉलेज के नाम जानते हैं।

Credit: Istock/Instagram

QS Ranking

दुनियाभर की यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने वाली रिपोर्ट QS Ranking के अनुसार कनाडा के टॉप कॉलेज के नाम देख सकते हैं।

Credit: Istock/Instagram

University of Toronto

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो का नाम कनाडा की बेस्ट यूनिवर्सिटी लिस्ट में नंबर 1 पर है। QS रैंकिंग 2025 में इसे वर्ल्ड रैंक 25 प्राप्त है।

Credit: Istock/Instagram

McGill University

मैकगिल यूनिवर्सिटी कनाडा में विदेशी छात्रों की पहली पसंद है। इसे दुनिया के टॉप कॉलेज की लिस्ट में रैंक 29 मिला है।

Credit: Istock/Instagram

University of British Columbia

कनाडा में University of British Columbia को वर्ल्ड रैंकिंग में Rank 38 प्राप्त है।

Credit: Istock/Instagram

University of Alberta

कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा अपने UG, PG और रिसर्च कोर्स के लिए मशहूर है। इसे QS Rank 96 प्राप्त है।

Credit: Istock/Instagram

University of Waterloo

यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू (UW) कनाडा में 5वां सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसे वर्ल्ड रैंकिंग में 115 रैंक मिला है।

Credit: Istock/Instagram

कैसे मिलता है एडमिशन?

कनाडा की यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों को TOEFL, IELST या SAT एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन मिलता है।

Credit: Istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBA और PGDM में क्या होता है अंतर, जानें जॉब के लिए क्या है बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें