किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं चीन के लोग, सीखने में याद आ जाएगी नानी

Kuldeep Raghav

Jul 18, 2024

अभिव्यक्ति के लिए भाषा

हर व्यक्ति किसी ना किसी भाषा में बात करता है। अभिव्यक्ति के लिए भाषा जरूरी है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

चीन की भाषा

क्या आप जानते हैं कि चीन के लोग किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

सीखना मुश्किल

अगर नहीं तो जान लें। इस भाषा को सीखने में नानी याद आ जाएगी।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

मंदारिन भाषा

चीन के लोग मंदारिन भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह भाषा अधिकांश उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी चीन में बोली जाती है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

अहमियत समझें

मंदारिन संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाओं में से एक है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

दुनिया की सबसे कठिन भाषा

मंदारिन चीनी को दुनिया की सबसे कठिन भाषाओं में से एक माना जाता है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

बोलना कठिन

इस चीनी भाषा को समझने से ज्यादा बोलना भी कठिन है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

4 साल का वक्त

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंदारिन सीखने में 4 साल का समय लग सकता है।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

कम से कम इतना वक्त

चीन की मंदारिन भाषा को सीखने में 88 सप्ताह कम से कम लगते हैं।

Credit: Pixabay/Everypixel-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ाई में हैं कमजोर गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, हो जाएंगे तेज

ऐसी और स्टोरीज देखें