Oct 27, 2024

MBBS से सस्ता है ये मेडिकल कोर्स, कमाई लाखों में

Ravi Mallick

मेडिकल में करियर

मेडिकल में करियर बनाने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र NEET की परीक्षा देते हैं।

Credit: IStock

कुछ फीसदी छात्रों को ही मनचाहे कॉलेज में MBBS में दाखिला मिल पाता है।

Credit: IStock

SDM संगीता की स्टोरी

MBBS की फीस

कुछ AIIMS, PGI जैसे सरकारी कॉलेजों को छोड़ दिया जाये तो एमबीबीएस की फीस 10 लाख से ज्यादा होती है।

Credit: IStock

MBBS से अच्छे कोर्स

मेडिकल फील्ड में ही एमबीबीएस से भी अच्छे कई कोर्स हैं, जिन्हें करके भी शानदार करियर बनाया जा सकता है।

Credit: IStock

फार्मेसी में करियर

मेडिकल फील्ड में फार्मेसी कोर्स करके भी शानदार करियर बना सकते हैं।

Credit: IStock

B Pharma

12वीं के बाद बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। यह एक अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम है।

Credit: IStock

D Pharma

फुल टाइम ग्रेजुएशन के अलावा 2 साल का डिप्लोमा इन फार्मेसी यानी D Pharma कोर्स भी बेस्ट है।

Credit: IStock

BAMS कोर्स

12वीं के बाद आयुर्वेद में बीएएमएस कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं।

Credit: IStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में नेपाल के कितने लोग रहते हैं, जानकर हिल जाएगा माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें