Jan 11, 2025

भारत में कहां बहती है कुंवारी नदी, तीन और नाम से फेमस

Ravi Mallick

भारत में नदियां

भारत में लगभग 400 मुख्य नदियां हैं। बसे लंबी गंगा और सबसे छोटी नदी अरवारी है।

Credit: Wikipedia

GK के सवाल

नदियों से जुड़े सवाल प्रतियोगिती परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते हैं।

Credit: Wikipedia

भारत में कुंवारी नदी

भारत में एक नदी है ऐसी है जिसे कुंवारी नदी कहते हैं। इस नदी के कई और नाम भी हैं।

Credit: Wikipedia

क्वारी नदी

नर्मदा नदी को ही कुंवारी नदी (Kunwari River) या क्वारी नदी (Kwari River) के नाम से जाना जाता है।

Credit: Wikipedia

कहां बहती है कुंवारी नदी?

कुंवारी नदी भारत के मध्य प्रदेश राज्य के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों में बहने वाली एक नदी है।

Credit: Wikipedia

क्यों कहलाती है कुंवारी नदी?

लोककथा के अनुसार, नर्मदा नदी और शोण भद्र नद की शादी होने वाली थी। नर्मदा को पता चला कि शोण भद्र की दिलचस्पी उसकी दासी में है।

Credit: Wikipedia

अपमान नहीं हुआ सहन

नर्मदा यह अपमान सहन ना कर सकीं और मंडप छोड़कर उलटी दिशा में चली गई, इसलिए कुंवारी नदी कहते हैं।

Credit: Wikipedia

पांचवीं सबसे लंबी नदी

नर्मदा नदी, भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी है। यह पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लंबी नदी है।

Credit: Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनें सॉफ्टवेयर डेवलपर, करें ये कोर्स लाखों में होगी सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें