Dec 31, 2024
ज्यादातर छात्रों का सपना होता है IAS बनना, जिसके लिए न्यनूतम योग्यता ग्रेजुएशन पास है।
Credit: canva
IAS बनने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करना होता है।
Credit: canva
बहुत से छात्र इस परीक्षा को सटीक रणनीति व कठिन परिश्रम के दमपर पहले प्रयास में पास कर लेते है।
Credit: canva
जबकि बहुत से छात्र अपने सपने को साकार करने के लिए साल दर साल परीक्षा में शामिल होते हैं, और अपनी पिछली कमियों को पूरा करके पुन: प्रयास करते हैं।
Credit: canva
बहरहाल, तैयारी करने वाले छात्रों के मन में एक बार ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर किस राज्य से सबसे ज्यादा IAS निकलते हैं।
Credit: canva
यूपीएससी 2024 के नतीजों में सबसे अधिक कौन सा राज्य अव्वल है, जरूर चेक करें।
Credit: canva
इस बार की परीक्षा में यूपी से सबसे अधिक 27 आईएएस अफसर बने हैं।
Credit: canva
इस मामले में यूपी के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा, क्योंकि यहां 23 अभ्यर्थी आईएएस बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर बिहार रहा, जहां 11 उम्मीदवारों को आईएएस का पद मिला।
Credit: canva
अंत में याद रखें कि सबको पहली बार में सफलता नहीं मिलती, लेकिन कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, इसलिए हर प्रयास में अपनी कोशिशों को दुरस्त करते जाइये।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स