कौन से तेल से उड़ता है हवाई जहाज, जानें कितना महंगा होता है विमान का ईंधन

कुलदीप राघव

Sep 19, 2023

विमान का ईंधन

गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलती हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि हवाई जहाज कौन से तेल से उड़ता है।

Credit: Pixabay/BCCL

Latest Govt. Jobs 2023

आईएएस-आईपीएस भी नहीं जानते होंगे जवाब

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर चुके आईएएस- आईपीएस भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते होंगे।

Credit: Pixabay/BCCL

कौन देता है जहाज का ईंधन

बता दें कि भारत में इंडियन ऑयल विमानन सेवा प्रमुख ईंधन कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान कंपनियों को जेट ईंधन की सप्लाई करती है।

Credit: Pixabay/BCCL

ऐसा होता है ईंधन

कॉमर्शियल विमानों और लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन केरोसिन आधारित होते हैं। इसमें पूरी तरह से शुद्ध केरोसिन का इस्तेमाल किया जाता है!

Credit: Pixabay/BCCL

इंजन के अनुसार ईंधन

विमानों में लगे इंजन के प्रकार पर यह तय होता है कि उसमें किस प्रकार का ईंधन इस्तेमाल होगा। आमतौर पर सामान्य विमानों में जेट ईंधन और एविगैस का उपयोग किया जाता है।

Credit: Pixabay/BCCL

एविएशन टर्बाइन फ्यूल

टर्बाइन इंजन वाले विमानों में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)का इस्तेमाल किया जाता है। यह केरोसीन के आधार पर तैयार होने वाला एक रंगहीन ईंधन है।

Credit: Pixabay/BCCL

छोटे विमानों का ईंधन

छोटे विमानों में एविएशन गैसोलिन यानी एविगैस का इस्तेमाल होता है।

Credit: Pixabay/BCCL

क्या होता है जेट ईंधन

जेट ईंधन दो प्रकार के होते हैं। इसे जेट ए और जेट ए1 कहा जाता है। दोनो में फ्रीजिंग प्वाइंट और एडिटिव्स आदि का अंतर होता है।

Credit: Pixabay/BCCL

जेट फ्यूल (ATF) की कीमत

दिल्ली में जेट फ्यूल (ATF) की कीमत 90 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास है।

Credit: Pixabay/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है एशिया का सबसे बड़ा विश्व विद्यालय, अमेरिका का ऑक्सफोर्ड भी बौना

ऐसी और स्टोरीज देखें