किस सब्जी में महिला भी है और उसकी उंगली भी, दिमाग ​है तो बताइये

नीलाक्ष सिंह

Mar 28, 2024

बेहद कॉमन है सब्जी

यह बहुत ही कॉमन सब्जी है, जिसे भारत के हर घर में बनाया जाता है। इस सब्जी को एक नहीं बल्कि कई तरहों से बनाया जा सकता है।

Credit: canva

IQ का सवाल

ध्यान रहे, आईक्यू वाले सवाल जैसे दिखते हैं, वैसे होते नहीं है। आप इन्हें कैसे समझते हैं, उसी पर आंसर निर्भर करता है।

Credit: canva

Bihar Board !0th Matric Result Date

सबकी पसंदीदा सब्जी

यह कोई दुर्लभ सब्जी नहीं है, बल्कि ज्यादातर लोगों की पसंदीदा सब्जी है। इसके स्वाद के बच्चे से लेकर बड़े तक दीवाने हैं।

Credit: canva

ब्रेन एक्टिविटी

यह कोई वायरल सवाल नहीं है, या फिर ऐसा सवाल नहीं है जिसे इंटरव्यू में पूछा जा सकता है, यह केवल ब्रेन एक्टिविटी है।

Credit: canva

आखिरी पेज पर है जवाब

ऐसे सवालों के माध्यम से आईक्यू चेक करना आसान होता है। अगर आपको आंसर आता है तो आखिरी पेज पर अपना जवाब मैच कीजिए।

Credit: canva

हिंट

य​ह तो बता दिया कि यह कॉमन सब्जी है, लेकिन एक और हिंट बताते हैं, यह दिखने में हरे रंग की सब्जी है, और जमी के उपर पैदा होती है।

Credit: canva

सवाल में है छिपा है जवाब

इस सवाल को बार बार पढ़िये, क्योंकि यही जवाब भी छिपा है। हरेक शब्द पर गौर करने से आप जरूर आंसर तक पहुंच जाएंगे।

Credit: canva

पूछ कर देखें

अगले पेज पर आंसर हैं, लेकिन उससे पहले पेज को होल्ड करके अपने आस पास किसी से पूछ कर देखें कि क्या हो सकता है इसका आंसर

Credit: canva

आंसर

भिंडी, जिसे Lady Finger कहते ​हैं, अब यदि एक एक शब्द की अलग से हिंदी निकाली जाए तो होगा Lady यानी महिला और Finger यानी उंगली

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लेडी कांस्टेबल बनने के लिए कितनी चाहिए हाइट, कितना दौड़ना होगा?

ऐसी और स्टोरीज देखें