Nov 21, 2024
Credit: Instagram
जिला स्तर पर पोस्टेड IAS और PCS का पावर इतना होता है कि उनसे मुख्यमंत्री भी डरते हैं।
SDM एक उपखंड (sub-division) या तहसील का प्रशासनिक अधिकारी होता है। वह जिला का दूसरा सबसे बड़ा अधिकारी हो सकता है।
SDM बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC या स्टेट लेवल पीसीएस परीक्षा पास करनी होती है।
स्टेट पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद ही पीसीएस अधिकारी बनते हैं, लेकिन टॉप रैंक वालों को ही Deputy Collector या SDM पोस्ट मिलता है।
SDM के पास किसी भी व्यक्ति को CrPC 1973 के सेक्शन 44 के तहत गिरफ्तार करने का पावर होता है।
SDM को DM (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) सस्पेंड कर सकता है। एसडीएम डीएम के अंडर में काम करते हैं।
एसडीएम को सार्वजनिक शिकायत के तर्ज पर राज्य सरकार या मुख्यमंत्री द्वारा सस्पेंड किया जा सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स