​वह ​कौन है जो अंधा बहरा गूंगा है, लेकिन बोलता है सच

नीलाक्ष सिंह

Dec 15, 2023

​समय लेकर ट्राई करें जवाब

इस तरह के सवालों का जवाब समय लेकर और दिमाग लगाकर देने की जरूरत होती है।

Credit: canva

What is STET Exam

अपना आईक्यू करें चेक

अक्सर लोग आपको आईक्यू चेक करने के लिए इस तरह के सवाल पूछते हैं, लेकिन अब आप भी दूसरों से ऐसे सवाल कर सकेंगे।

Credit: canva

ऐसे पहुंचें आंसर तक

इसका जवाब इतना आसान नहीं है, लेकिन आप सवाल के दूसरे भाग पर ध्यान दें, तो शायद आंसर तक पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

सवाल का दूसरा हिस्सा

सवाल है वह कौन है जो अंधा बहरा और गूंगा है, लेकिन बोलता हमेशा सच है। आपको उस बिंदु पर गौर करना है जिसमें पूछा जा रहा है हमेशा सच कौन बोलता है।

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर बता दें, सवाल के पहले हिस्से पर गौर न करें, क्योंकि यह अंधा, बहरा, गूंगा या लंगड़ा लूला कुछ भी हो सकता है।

Credit: canva

कौन केवल सच बताता है

जबकि सवाल का दूसरा हिस्सा में पूछा जा रहा है कि ऐसा कौन या क्या है जो सच के सिवा कुछ नहीं बोलता।

Credit: canva

कम लोग दे पा रहे हैं जवाब

अभी तक बहुत कम लोग ही इस सवाल की सही जवाब दे पाए हैं, क्या आपको अंदाजा हुआ क्या हो सकता है इसका आंसर

Credit: canva

ब्रेन एक्टिविटी

यह सवाल नया है और मजेदार भी। इसे IAS IPS UPSC Interview में पूछा जाता है या नहीं, यह तो हम नहीं जानते लेकिन आपस में एक दूसरे से पूछकर ब्रेन एक्टिविटी कर सकते हैं।

Credit: canva

आंसर

मिरर या शीशा

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोई CA तो कोई मेजर..जानें कितने पढ़े लिखे हैं प्रेमानंद महाराज के साथ रहने वाले सेवक

ऐसी और स्टोरीज देखें