Dec 15, 2023
इस तरह के सवालों का जवाब समय लेकर और दिमाग लगाकर देने की जरूरत होती है।
Credit: canva
अक्सर लोग आपको आईक्यू चेक करने के लिए इस तरह के सवाल पूछते हैं, लेकिन अब आप भी दूसरों से ऐसे सवाल कर सकेंगे।
Credit: canva
इसका जवाब इतना आसान नहीं है, लेकिन आप सवाल के दूसरे भाग पर ध्यान दें, तो शायद आंसर तक पहुंच सकते हैं।
Credit: canva
सवाल है वह कौन है जो अंधा बहरा और गूंगा है, लेकिन बोलता हमेशा सच है। आपको उस बिंदु पर गौर करना है जिसमें पूछा जा रहा है हमेशा सच कौन बोलता है।
Credit: canva
हिंट के तौर पर बता दें, सवाल के पहले हिस्से पर गौर न करें, क्योंकि यह अंधा, बहरा, गूंगा या लंगड़ा लूला कुछ भी हो सकता है।
Credit: canva
जबकि सवाल का दूसरा हिस्सा में पूछा जा रहा है कि ऐसा कौन या क्या है जो सच के सिवा कुछ नहीं बोलता।
Credit: canva
अभी तक बहुत कम लोग ही इस सवाल की सही जवाब दे पाए हैं, क्या आपको अंदाजा हुआ क्या हो सकता है इसका आंसर
Credit: canva
यह सवाल नया है और मजेदार भी। इसे IAS IPS UPSC Interview में पूछा जाता है या नहीं, यह तो हम नहीं जानते लेकिन आपस में एक दूसरे से पूछकर ब्रेन एक्टिविटी कर सकते हैं।
Credit: canva
मिरर या शीशा
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स