भगवान राम की वंशज हैं दीया कुमारी, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं जयपुर की राजकुमारी

कुलदीप राघव

Oct 3, 2023

कौन हैं दीया कुमारी

30 जनवरी 1971 को जन्मीं दीया कुमारी भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी, जयपुर के महाराजा भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। वह भगवान राम के वंशज होने का दावा कर चुकी हैं।

Credit: Instagram/Femina

पंचर लगाने वाला बना IAS

इन दिनों हो रही चर्चा

राजस्‍थान के राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी इन दिनों चर्चा में हैं।

Credit: Instagram/Femina

राजस्थान चुनाव की वजह से चर्चा

ऐसी चर्चा है कि राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें एमएलए का टिकट दे सकती है।

Credit: Instagram/Femina

जयपुर की राजकुमारी

दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी हैं और भाजपा राजस्थान की महामंत्री हैं।

Credit: Instagram/Femina

दीया कुमारी एजुकेशन

दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली और मुंबई के स्कूलों में हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए दिया कुमारी ब्रिटेन चली गई।

Credit: Instagram/Femina

पीएचडी हैं दीया कुमारी

लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया और इसके बाद इसी विषय में यह Phd भी हासिल की।

Credit: Instagram/Femina

शादी और तलाक

दीया कुमारी की शादी अगस्त 1997 में नरेंद्र सिंह से हुई थी। यह प्रेम विवाह था। दोनों ने 21 साल बाद तलाक ले लिया था।

Credit: Instagram/Femina

राजनैतिक जीवन

दीया कुमारी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2013 में बीजेपी से शुरू हुई।

Credit: Instagram/Femina

पहले विधायक, फिर सांसद

वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीतकर विधायक बनी। इसके बाद 2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद बनी।

Credit: Instagram/Femina

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​स्कूल के दिनों में ऐसे दिखती थीं धोनी की पत्नी साक्षी, अनुष्का शर्मा रह चुकी हैं क्लासमेट​

ऐसी और स्टोरीज देखें