एक अच्छा टीचर कौन है? Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने दिया दिलचस्प जवाब

Neelaksh Singh

Sep 4, 2024

क्या है सुपर 30

सुपर 30 नाम पर आते हैं, उन्होंने 30 गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया, चूंकि बैच में 30 छात्रों का चयन किया, इसलिए उन्हें सुपर 30 नाम दिया गया।

Credit: TNN

अवध ओझा की सक्सेस स्टोरी

सुपर 30 की शुरुआत

बता दें, सुपर 30 की शुरुआत 2002 में हुई थी, जिसका उद्देश्य हर साल आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों के बैच को जेईई कोचिंग फ्री में प्रदान करना है।

Credit: TNN

शिक्षक दिवस पर भाषण

कब है शिक्षक दिवस

चूंकि इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस आ रहा है, ऐसे में हम जानेंगे कि Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार के अनुसार, एक अच्छा टीचर कैसा होना चाहिए।

Credit: TNN

संवाद में बोले आनंद कुमार

हाल ही में हरियाणा के गुरूग्राम में अमर उजाला का संवाद चल रहा था, इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि एक अच्छा टीचर कौन है? तो उन्होंने कहा

Credit: TNN

कौन होता है अच्छा शिक्षक

एक अच्छा शिक्षक रिजल्ट के लिए नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए छात्र को शाबासी व बधाई देता है।

Credit: TNN

आनंद कुमार का सपना

आनंद कुमार ने आगे कहा कि वे हर माता पिता का सपना पूरा होते देखने चाहते हैं। यही वजह है कि वे उन बच्चों को पढ़ाई में आगे ले जाना चाहते हैं जो योग्य हैं।

Credit: TNN

गरीब बच्चों की बदली जिंदगी

गौरत​लब है कि आनंद कुमार जैसे लोगों की वजह से कई गरीब बच्चों की जिंदगी बदल गई। शिक्षा की वजह से न केवल छात्र बल्कि उनके परिवार का विकास हो सकता है।

Credit: TNN

जल्द शुरू होगा ऑनलाइन क्लासेज

गरीबों के दरवाजे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन शैक्षिक मंच तैयार किया जाएगा, ताकि जो छात्र उन तक नहीं पहुंच सकते हैं वे भीकाबिल बन सकें।

Credit: TNN

कब तैयार होगा ऑनलाइन शैक्षिक मंच

हालांकि ऑनलाइन शैक्षिक मंच कब तक तैयार होगा, इस पर अभी ​स्पष्टता नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इस पर अपडेट आ जाएगा।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छात्र गांठ बांध लें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की ये बातें, जीवन में सफलता चूमेगी कदम​

ऐसी और स्टोरीज देखें