शातिर दिमाग वाला ही 15 सेकंड में बता पाएगा किसने चलाई साइकिल

नीलाक्ष सिंह

Jan 4, 2024

कौन है शातिर

बताना है चित्र में दिख रहे दोनों लोगों में से किसने साइकिल चलाई थी। इसके लिए आपके पास केवल 15 सेकंड हैं।

Credit: brightside

चित्र में है आंसर

चित्र में एक लड़का और एक लड़की दिख रहे हैं, दोनों की एक बेंच पर बैठे हैं।

Credit: brightside

कौन है चालाक

लेकिन इनमें से कोई एक ऐसा है जो अभी अभी साइकिल चला के आया है और उसे पास वाले खंबे में बांध दिया है।

Credit: brightside

दोनों में कौन है झूठा

चूंकि साइकिल चलाने की पेमेंट करनी होगी, इसलिए दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं।

Credit: brightside

किसने इस्तेमाल की साइकिल

बता दें, कई देशों में साइकिल किराये पर मिलती है। जिसने साइकिल चलाई होगी उसे पेमेंट करनी होगी।

Credit: brightside

कौन देगा किराया

लड़की कह रही है तुमने साइकिल चलाई है तुम्हे किराया देना होगा।

Credit: brightside

किसने चलाई साइकिल

जबकि लड़का कह रहा है नहीं, तुमने साइकिल चलाई है और तुम्हें ही इसका किराया देना होगा।

Credit: brightside

IQ Test का उस्ताद

अब IQ Test का उस्ताद ही इसे गुत्थी को सॉल्व कर सकता है कि दोनों में से किसने साइकिल चलाई।

Credit: brightside

जवाब

आंसर है यह लड़की, क्योंकि साइकिल से लेकर बेंच पर बैठने तक पैरों के निशान हैं।

Credit: brightside

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं स्वाति मिश्रा, जिसने गाया 'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी', कहां से हुई स्कूलिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें