इतिहास में कौन थे तीस मार खां, जिसका नाम बन गया जुमला

Neelaksh Singh

Oct 23, 2024

तीस मार खान किसे कहते हैं

पहले ये जान लें कि जब कोई बहुत बड़ी बातें बना रहा होता है या शेखी बघार रहा होता है तो उस शख़्स के लिए व्यंगात्मक लहजे में इस जुमले का प्रयोग होता है।

Credit: canva-and-AI

तीस मार खान का मतलब

तीस मार खां का मतलब? एक ऐसा व्यक्ति जिसने तीस जानवर या आदमी मारे हों, उसे तीस मार खान बोला गया।

Credit: canva-and-AI

who was tees maar khan

पर सवाल ये है कि इतिहास में तीसमार खां या तीस मार खान कौन था, और कैसे ये जुमला बन गया।

Credit: canva-and-AI

तीस मार खां कौन था

तीस मार खान कौन था? तीसमार खां नाम से जुड़ी कई दावे इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन सबसे पुष्ट दावा हैदराबाद के छठवें निजाम मीर महबूब अली खान से जुड़ा है।

Credit: canva-and-AI

who was tees maar khan in History

मीर महबूब अली ने 1869 और 1911 के बीच भारत की रियासतों में से एक हैदराबाद राज्य पर शासन किया था।

Credit: Twitter

तीस मार खान की कहानी

तीस मार खान की कहानी? ये वो जमाना था, जब शिकार पर पाबंदी नहीं थी। कहते हैं दराबाद के छठे निजाम मीर महबूब अली खान ने अपनी रियासत में 30 बाघों का शिकार किया, इसलिए उन्हें तीस मार खां की उपाधि दी गई।

Credit: canva-and-AI

who is tees maar khan in real life

बता दें बाघ का शिकार करना सबसे बहादुरी भरे कामों में से एक था। एक बाघ मारने वाला भी सीना चौड़ा करके घूमता था।

Credit: canva-and-AI

Tees Maar Khan

महबूब अली, केवल अच्छे शिकार नहीं थे, बल्कि उर्दू, फारसी और अरबी साहित्य के भी जानकार थे।

Credit: canva-and-AI

Tees Maar Khan History

मीर महबूब अली खान को शिकार के अलावा कविताएं लिखने का भी शौक था, और अक्सर महफिलों में शिरकत करते थे।

Credit: canva-and-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गांठ बांध लें डॉ. भीमराव अंबेडकर की ये बातें, छात्रों के जीवन में खुद चलकर आएगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें