Jul 17, 2023

​ आखिर क्यों इतना खास है AU, यूं ही नहीं कहा जाता था 'पूरब का ऑक्सफोर्ड' ​

अंकिता पांडे

​​पुराने विश्वविद्यालयों में से एक​

​इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को ब्रिटिश भारत के पुराने विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। ​

Credit: Allahabad-University

​ब्रिटिश भारत के काल में स्थापित कोलकाता, मुंबई और मद्रास यूनिवर्सिटी के बाद यह देश की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है।​

Credit: Allahabad-University

Latest Govt Jobs

​​1887 में हुई स्थापना​

​इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना 23 सितंबर 1887 को हुई थी।​

Credit: Allahabad-University

​​ऐसे हुई शुरूआत​

​इसकी शुरुआत मात्र 16 हजार के चंदे की राशि,13 छात्रों के साथ किराये के भवन 'दरभंगा कैसल' से हुई।​

Credit: Allahabad-University

​​विलियम इमर्सन ने किया डिजाइन​

​इसकी इमारत को विलियम इमर्सन ने डिजाइन किया था, जिन्होंने कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल और मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट को डिजाइन किया था ​

Credit: Allahabad-University

​​ बेहतरीन गुणवत्ता​

​हिंदी साहित्य, इतिहास, दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में बेहतरीन गुणवत्ता का शिक्षण इस यूनिवर्सिटी का नाम बनाता चला गया।​

Credit: Allahabad-University

​​​पूरब का ऑक्सफोर्ड​

​यहां अध्ययन व अध्यापन का स्तर ही एक कारण था कि इसे 'पूरब का ऑक्सफोर्ड' कहा गया।​

Credit: Allahabad-University

​​​क्यों इतना मशहूर​

​यह विश्वविद्यालय अपनी राजनीति, साहित्य, कला और समाज के प्रति दृष्टिकोण के लिए ज्यादा मशहूर है। ​

Credit: Allahabad-University

​​राजनेताओं ने प्राप्त की शिक्षा​

​यहां से चंद्रशेखर, मदन मोहन मालवीय, गोविंद बल्लभ पंत, शंकर दयाल शर्मा, रंगनाथ मिश्रा, राजेंद्र कुमारी बाजपेयी ने शिक्षा प्राप्त की है।​

Credit: Allahabad-University

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​10 सेकेंड में ढूंढकर बताएं कहां लिखा है Positive और Negative​

ऐसी और स्टोरीज देखें