Nov 25, 2024
ट्रेन के सफर के दौरान कभी कभी नोटिस किया होगा कि ट्रेन अपने तय समय से पीछे चल रही है।
Credit: canva
उस दौरान आपने सुना होगा कि Train रात में स्पीड कवर कर लेगी, पर कैसे?
Credit: canva
कभी सोचा है कि रात में ऐसा क्या खास होता है कि Train दूरी को कवर कर लेती है।
Credit: canva
बता दें, रात में ट्रेन कई कारणों से तेज चल सकती है, तभी लोग कहते हैं रात में गाड़ी कवर कर लेगी।
Credit: canva
पटरियों पर दिन की रोशनी में मेंटेनेंस का काम होता है, इस तरह के काम रात में नहीं होते, इसलिए रात में ट्रेन को रुकने का सिग्नल नहीं दिया जाता।
Credit: canva
एक कारण ये भी है कि ट्रेन तेज स्पीड में होती है, ऐसे में सिग्नल देखते ही तुरंत रुकना पॉसिबल नहीं हो पाता है, ट्रेन ड्राइवर जरूरत से धीमे चलाते हैं ताकि सिग्नल के अनुसार ट्रेन को कंट्रोल कर सकें।
Credit: canva
रात में सिग्नल को बहुत दूर से देखा जा सकता है, ऐसे में ट्रेन ड्राइवर को साफ पता होता है कि ट्रेन को रोकना है या नहीं।
Credit: canva
यदि ट्रेन ड्राइवर को आने वाले स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं है, तो वो उसी स्पीड में ट्रेन निकाल देता है।
Credit: canva
दिन के मुकाबले रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही बहुत कम हो जाती है। इसके अलावा दिन के मुकाबले रात में कम स्टोपेज होते हैं, जिससे ट्रेन का समय बचता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स