Train रात में स्पीड कवर कर लेगी, आखिर ऐसा क्यों कहते हैं जानें

Neelaksh Singh

Nov 25, 2024

दिन के मुकाबले रात में तेज क्यों तेज चलती है Train

ट्रेन के सफर के दौरान कभी कभी नोटिस किया होगा ​कि ट्रेन अपने तय समय से पीछे चल रही है।

Credit: canva

डेंटिस्ट से IAS बनीं प्रिया जैन

रात में दूरी कैसे तय करती है Train

उस दौरान आपने सुना होगा कि Train रात में स्पीड कवर कर लेगी, पर कैसे?

Credit: canva

Google और Microsoft में प्लेसमेंट

Train रात में क्यों चलती है तेज

कभी सोचा है कि रात में ऐसा क्या खास होता है कि Train दूरी को कवर कर लेती है।

Credit: canva

रात में Train कवर कर लेगी?

बता दें, रात में ट्रेन कई कारणों से तेज चल सकती है, तभी लोग कहते हैं रात में गाड़ी कवर कर लेगी।

Credit: canva

रेलवे ट्रैक का फ्री होना

पटरियों पर दिन की रोशनी में मेंटेनेंस का काम होता है, इस तरह के काम ​रात में नहीं होते, इसलिए रात में ट्रेन को रुकने का सिग्नल ​नहीं दिया जाता।

Credit: canva

सिग्नल आसानी से दिखना

एक कारण ये भी है कि ट्रेन तेज स्पीड में होती है, ऐसे में सिग्नल देखते ही तुरंत रुकना पॉसिबल नहीं हो पाता है, ट्रेन ड्राइवर जरूरत से धीमे चलाते हैं ताकि सिग्नल के अनुसार ट्रेन को कंट्रोल कर सकें।

Credit: canva

रात में सिग्नल दिखता है साफ

रात में सिग्नल को बहुत दूर से देखा जा सकता है, ऐसे में ट्रेन ड्राइवर को साफ पता होता है कि ट्रेन को रोकना है या नहीं।

Credit: canva

ड्राइवर को मिलता है साफ संकेत

यदि ट्रेन ड्राइवर को आने वाले स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं है, तो वो उसी स्पीड में ट्रेन निकाल देता है।

Credit: canva

आवाजाही कम होना

दिन के मुकाबले रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही बहुत कम हो जाती है। इसके अलावा दिन के मुकाबले रात में कम स्टोपेज होते हैं, जिससे ट्रेन का समय बचता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंटरनेशनल फ्लाइट में एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है, मिलते हैं इतने रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें