चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं? IAS इंटरव्यू में फंसा अटपटा सवाल

Aditya Singh

Jul 16, 2023

सबसे कठिन परीक्षा

जब सबसे कठिन परीक्षाओं की बात की जाती है, तो लोगों की जुबां पर सिविल सर्विसेज का नाम सबसे पहले आता है।

Credit: Instagram/Istock

इंटरव्यू

आईएएस बनने के लिए ना केवल कठिन परीक्षाओं के दौर से गुजरना होता है बल्कि मेन्स के बाद इंटरव्यू भी होता है।

Credit: Instagram/Istock

अटपटे सवाल​

इंटरव्यू में ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं, जिसे सुन आपका माथा भन्ना जाएगा।

Credit: Instagram/Istock

सवाल आसान उत्तर कठिन

बता दें सवाल बेहद आसान होता है, लेकिन इसका जवाब उतना ही कठिन होता है।

Credit: Instagram/Istock

ऐसा ही सवाल

यहां हम आपके लिए एक ऐसा ही सवाल लेकर आए हैं, जिसे सुन आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: Instagram/Istock

ये रहा सवाल

चीटियां आखिर लाइन में क्यों चलती हैं।

Credit: Instagram/Istock

शायद ही पता होगा जवाब

शायद ही आपको इस सवाल का जवाब पता होगा।

Credit: Instagram/Istock

बेहद दिलचस्प

बता दें इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।

Credit: Instagram/Istock

ये है जवाब

जब चीटियां भोजन की तलाश में निकलती हैं, तो इनके आगे रानी चींटी चलती है, ये अपने शरीर से फेरामोंस नाम का एक रसायन छोड़ती है।

Credit: Instagram/Istock

इसलिए लाइन में चलती हैं चीटियां

पींछे चलने वाली चीटियां इस रसायन के गंध को सूंघते हुए एक लाइन में चलती हैं।

Credit: Instagram/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BUS को हिंदी में क्या कहते हैं, सही जवाब देने में IAS के भी छूट जाएंगे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें