फ्लाइट में दोनों पायलट को क्यों नहीं देते एक जैसा खाना

Neelaksh Singh

Dec 28, 2024

फ्लाइट में दोनों पायलट को मिलता है अलग खाना

आप सोच रहे होंगे इसमें क्या नया है, लेकिन ये बहुत बड़ा प्वॉइंट है, इस जानकारी के बारे में सभी को पता होना चाहिए।

Credit: Meta-AI-and-Canva

पायलट व को पायलट को क्यों मिलता है अलग खाना

एयरप्लेन में दो पायलट होते हैं, दूसरे पायलट को को-पायलट कहते हैं। ये दोनों एक दूसरे का खाना चाह कर भी नहीं खा सकते हैं।

Credit: Meta-AI-and-Canva

फ्लाइट में होता है पायलट्स के लिए अलग खाना

बात 1984 की है, जब लंदन और न्यूयॉर्क के बीच उड़ रहे सुपरसोनिक विमान में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गए थे।

Credit: Meta-AI-and-Canva

दोनों पायलट के होता है अलग भोजन

इसका कारण साफ था कि सभी ने एक किचन का बड़ा व एक मैटैरियल का बना खाना खाया था।​

Credit: Meta-AI-and-Canva

एयरलाइंस पायलट को देती है अलग खाना

इस घटना के बाद से सभी एयरलाइंस ने यह तय किया कि दोनों पायलटों को अलग-अलग भोजन दिया जाए।

Credit: Meta-AI-and-Canva

पायलट के सेफ्टी

ताकि अगर किसी एक पायलट को खाने से दिक्कत हो, तो दूसरा स्वस्थ्य रहे, और विमान को सुरक्षित तरीके से उतार सके।

Credit: Meta-AI-and-Canva

एयरलाइंस में नहीं मिलता पायलट को एक जैसा खाना

अगर किसी खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, तो ये रिस्क दोनों पायलट को नहीं लेने दिया जाता है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

सभी की सेफ्टी होता है मुख्य कारण

ऐसा करना केवल पायलट की सेफ्टी नहीं दर्शाता, बल्कि इसका मुख्य कारण प्लेन में मौजूद सभी का ख्याल करना है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

पायलट को देते हैं सादा खाना

एयरलाइंस अपने पायलटों को सादा और हल्का भोजन देती हैं, ताकि उड़ान के दौरान उन्हें असहज न महसूस हो।

Credit: Meta-AI-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वाइल्ड फायर निकले नितीश रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया में लगाया शतक जानें कहां से की पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें