कैमरा गोल लेकिन फोटो गोल क्यों नहीं? जानें इसके पीछे का विज्ञान

Neelaksh Singh

Jan 7, 2025

फोटो रेक्टेंगल क्यों आती है

इस दौरान आपने नोटिस किया होगा कि कैमरा के आगे का हिस्सा जहां शीशा लगा होता है उसका आकार गोल होता है।

Credit: canva

कैमरे का लेंस गोल

कैमरे के इस हिस्से को लेंस कहते हैं, कैमरा चाहे कम रेट का हो या ज्यादा रेट का, इसके आगे का हिस्सा गोल आकार का ही होता है।

Credit: canva

कैमरे का सेंसर नहीं होता गोल

अगर आप ​कैमरे का लेंस अलग से खरीदेंगे तब भी कैमरे में लेंस गोल मिलेगा और इसे गोल ढक्कन से कवर किया जाता है।

Credit: canva

कैमरे का लेंस क्यों होता है गोल

कैमरे के लेंस ऑप्टिकल डिजाइन के कारण गोल होते हैं, जो प्रकाश के समान वितरण को सुनिश्चित करता है और विचलन को कम करता है।

Credit: canva

फोटो Rectangle क्यों होती है

दरअसल इसके पीछे का कारण है कैमरे के गोल लेंस के पीछे Rectangle सेंसर होना।

Credit: canva

सेंसर नहीं होता गोल

जिस तरह हर कैमरे में लेंस होता है उसी तरह सेंसर भी होता है, और ये सेंसर कभी गोल नहीं होता है।

Credit: canva

आयताकार आती है फोटो

यहां rectangle से मतलब है आयताकार से, ये सेंसर कैमरे के बाहर न होकर कैमरे के अंदर होता है। इसलिए मोबाइल या कैमरे में जो तस्वीर खींची जाती है वो हमे गोल नहीं दिखती है।

Credit: canva

जानें साइंस

बता दें, फ़ोटोग्राफ़ी में यह विषय महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऑप्टिकल साइंस और व्यावहारिक उपयोगिता (practical utility) के बीच संतुलन को रेखांकित करता है।

Credit: canva

क्यों जरूरी है साइंस

और इस संतुलन को समझने से न केवल camera technology का विकास समझ आता है, बल्कि खीचें गए सभी फोटो के पीछे की कला और विज्ञान के प्रति हमारी समझ भी समृद्ध होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने साल जिंदा रहती है गिलहरी, GK के उस्ताद हैं तो दें जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें