Dec 8, 2024
Credit: Istock
भारत में रोजाना 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलती हैं, जिसमें लाखों लोग सफर करते हैं।
Credit: Istock
ऐसे में आप सभी ने रेलवे ट्रैक पर बिछे नुकीले पत्थर और सीमेंट की सिल्लियां देखें होंगे।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की सिल्लियां क्यों बिछाई जाती हैं।
Credit: Istock
अपने आपको जनरल नॉलेज का धुरंधर बताने वाले भी नहीं बता पाए हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
Credit: Istock
बता दें ट्रेन ट्रैक पर बिछाई गई सीमेंट की इन सिल्लियों को स्लीपर्स कहा जाता है।
Credit: Istock
स्लीपर्स की मुख्य उद्देश्य ट्रेन के भार को डिवाइड करना होता है ताकि पटरी डिसबैलेंस ना हो।
Credit: Istock
स्लीपर्स के बीच में व दोनों साइट बैलेस्ड यानी नुकीले पत्थर डाल दिए जाते हैं ताकि यह सिल्लियों को मजबूती के साथ स्थिर रखें।
Credit: Istock
जब ट्रेन चलती है तो पटरियों पर कंपन पैदा होती है। इसके अलावा सीमेंट के स्लीपर्स से पटरियों के बीच में घांस वगैरह भी नहीं उगती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स