Nov 14, 2024
हालांकि ये धारियां या लाइन्स इधर कुछ सालों से आने वाली कारों में ही देखी जा सकती है।
Credit: canva
भले किसी के पास कार हो या न हो, लेकिन इस चीज पर गौर तो किया होगा, कि कार के केवल पीछे वाले शीशे पर ही लाइन्स का क्या मतलब है?
Credit: canva
हममे से कई लोग इन लाइन्स को केवल एक डिजाइन समझ लेते हैं, जबकि इसके पीछे एक साइंस है, जो आपको हैरान कर सकती है।
Credit: canva
आप जिसे लाइन्स या धारियां समझ रहे हैं, वास्तव में वे पतली तारें हैं, जो कि डीफ़्रॉस्टर सिस्टम का हिस्सा हैं।
Credit: canva
ये पतली तारें हीटर का काम करती हैं, इसका ये मतलब नहीं कि ये कार को अंदर से गर्म करती हैं
Credit: canva
पतली तार का काम है कि यदि शीशे पर फॉग यानी कोहरा जम जाए तो यह पतली तारें गर्म हो जाती हैं, जिससे फॉग हट जाता है।
Credit: canva
हालांकि ये अपने आप काम नहीं करती हैं, इसके लिए एक बटन दिया जाता है, जिसे दबाने से ये पतली तारें हल्की गर्म होती हैं और फॉग हट जाता है।
Credit: canva
यह पतली तारें जो कि मल्टीपल लाइन्स की तरह दिखती हैं, बटन दबाने के बाद इनमें से विद्युत प्रवाह गुजरता है, जिससे गर्मी पैदा होती है, कार का शीशा हल्का गर्म होता है और फॉग हट जाता है।
Credit: canva
ये केवल सर्दी के मौसम में ही नहीं, बल्कि सभी मौसम की स्थितियों में आपको सीट पर बैठे बैठे पीछे देखने में मदद करता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स