Jan 16, 2025
राष्ट्रपति से अवॉर्ड मिलना बेहद गर्व की बात है, लेकिन जिन्हें ये अवसर मिलता है, वे चाहकर भी शेकहैंड के लिए राष्ट्रपति के सामने हाथ नहीं बढ़ा सकते हैं।
Credit: TNN
चलिए पूरी बात जानते हैं....आपने कई बार टीवी पर देखा होगा कि राष्ट्रपति किसी खास मौके पर अवॉर्ड दे रहे होते हैं।
Credit: TNN
देखने वालों को लगता है कि जिन्हें अवॉर्ड मिलता है, उन्हें बुलाया जाता है और अवॉर्ड दे दिया जाता है, लेकिन सच और भी है।
Credit: TNN
पूरा तरीका ये है कि जिन्हें अवॉर्ड मिलना होता है, उन्हें निर्धारित स्थल पर एक दिन पहले पहुंचना होता है।
Credit: TNN
यहां उन्हें अवॉर्ड मिलने से एक दिन पहले ट्रेनिंग दी जाती है, ये ट्रेनिंग सभी को एक साथ दी जाती है। क्या होता है इस ट्रेनिंग में आइये जानें
Credit: TNN
इस ट्रेनिंग में उन सभी को एक एक बारीकियां समझाई जाती हैं, जिन्हें अगले दिन अवॉर्ड मिलने वाला होता है। भले आप कितने बड़े सेलीब्रेटी क्यों न हों लेकिन ये ट्रेनिंग अनिवार्य है।
Credit: TNN
इस दौरान बताया जाता है कि आप कहां बैठेंगे, कैसे बैठेंगे, कैसे उठेंगे, कैसे चलेंगे, क्या पहनेंगे, किस सीढ़ी से चढ़कर राष्ट्रपति के पास आएंगे।
Credit: TNN
राष्ट्रपति के पास आने के बाद कैसे खड़ा होना है, कैसे अवॉर्ड लेना है इत्यादि बातों की ट्रेनिंग होती है।
Credit: TNN
यही नहीं आपको जब राष्ट्रपति अवॉर्ड देंगे, तो आप उनसे हाथ मिलाने की कोशिश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यही प्रोटोकॉल है, बता दें, सुरक्षा की दृष्टि से ये नियम बनाए गए हैं।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स