राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते समय नहीं मिला सकते उनसे हाथ, कारण जरूर पढें

Neelaksh Singh

Jan 16, 2025

क्यों नहीं मिला सकते राष्ट्रपति से हाथ

राष्ट्रपति से अवॉर्ड मिलना बेहद गर्व की बात है, लेकिन जिन्हें ये अवसर मिलता है, वे चाहकर भी शेकहैंड के लिए राष्ट्रपति के सामने हाथ नहीं बढ़ा सकते हैं।

Credit: TNN

आपने देखा होगा अवॉर्ड लेते

चलिए पूरी बात जानते हैं....आपने कई बार टीवी पर देखा होगा कि राष्ट्रपति किसी खास मौके पर अवॉर्ड दे रहे होते हैं।

Credit: TNN

राष्ट्रपति से अवॉर्ड रिसीव करने का तरीका

देखने वालों को लगता है कि जिन्हें अवॉर्ड मिलता है, उन्हें बुलाया जाता है और अवॉर्ड दे दिया जाता है, लेकिन सच और भी है।

Credit: TNN

एक दिन पहले पहुंचते हैं नामित लोग

पूरा तरीका ये है कि जिन्हें अवॉर्ड मिलना होता है, उन्हें निर्धारित स्थल पर एक दिन पहले पहुंचना होता है।

Credit: TNN

अवॉर्ड लेने से पहले होती है ट्रेनिंग

यहां उन्हें अवॉर्ड मिलने से एक दिन पहले ट्रेनिंग दी जाती है, ये ट्रेनिंग सभी को एक साथ दी जाती है। क्या होता है इस ट्रेनिंग में आइये जानें

Credit: TNN

क्या होता है ट्रेनिंग में

इस ट्रेनिंग में उन सभी को एक एक बारीकियां समझाई जाती हैं, जिन्हें अगले दिन अवॉर्ड मिलने वाला होता है। भले आप कितने बड़े सेलीब्रेटी क्यों न हों लेकिन ये ट्रेनिंग अनिवार्य है।

Credit: TNN

अवॉर्ड सेरेमनी का प्रोटोकॉल

इस दौरान बताया जाता है कि आप कहां बैठेंगे, कैसे बैठेंगे, कैसे उठेंगे, कैसे चलेंगे, क्या पहनेंगे, किस सीढ़ी से चढ़कर राष्ट्रपति के पास आएंगे।

Credit: TNN

अवॉर्ड लेने की ट्रेनिंग

राष्ट्रपति के पास आने के बाद कैसे खड़ा होना है, कैसे अवॉर्ड लेना है इत्यादि बातों की ट्रेनिंग होती है।

Credit: TNN

क्या है प्रोटोकॉल

यही नहीं आपको जब राष्ट्रपति अवॉर्ड देंगे, तो आप उनसे हाथ मिलाने की कोशिश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यही प्रोटोकॉल है, बता दें, सुरक्षा की दृष्टि से ये नियम बनाए गए हैं।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: असफलता ही सफलता की नींव है , छात्र गांठ बांध लें सुभाष चंद्र बोस की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें