मुगल ताकतवर होने की बावजूद क्यों नहीं जीत पाए नेपाल

Neelaksh Singh

Aug 27, 2024

दिल्ली का सुल्तान इब्राहिम लोधी

भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, जिसने 1526 में दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोधी को हराकर भारत में पांव जमाने शुरू किए।

Credit: canva-and-AI

KBC: 25 लाख का सवाल

बाबर और उसके वंशज

देखा जाए तो बाबर और उसके कुछ वंशजों ने मुगल सेना को ताकतवर बनाने में बहुत कोशिश की, बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं फिर

Credit: canva-and-AI

कांस्टेबल और फायरमैन की सैलरी

औरंगजेब तक रहा मुगलों का दबदबा

हुमायूं का बेटा अकबर, अकबर का बेटा सलीम जिसे जहांगीर भी कहा जाता था, जहांगीर का बेटा शाहजहां और शा​हजहां का बेटा औरंगजेब।

Credit: canva-and-AI

मुगलों का स्वर्णिम काल

वैसे तो मुगल वंश का क्रम बहुत लंबा है, लेकिन बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुगल काल अपने स्वर्णिम काल में था, बावजूद इसके वो भारत तो जीत पाए, लेकिन छोटा सा देश नेपाल नहीं जीत सके।

Credit: canva-and-AI

मुगलों ने नेपाल को क्यों नहीं जीता?

नेपाल पहाड़ों का देश है, यहां ​हिमालय का ज्यादातर हिस्सा मौजूद है, जिसके कारण मुगलों के लिए आक्रमण करना मुश्किल था।

Credit: canva-and-AI

मुगल सेना

मुगलों की सेना में घुड़सवारों की संख्या ज्यादा थी, हालांकि हाथी की भी संख्या थी, लेकिन घोड़े ज्यादा थे, जो किसी भी पहाड़ को पार नहीं कर सकते थे।

Credit: canva-and-AI

नेपाल क्यों नहीं जीत पाए मुगल

नेपाल ऊंची चोटियां और पहाड़ी इलाकों का घर है, यह कुदरती तौर पर अपने आप में किसी मजबूत किले से कम नहीं रहा।

Credit: canva-and-AI

नेपाल की ठंड

एक और अन्य कारण था यहां की ठंड, मुगल इस ठंड के आदि नहीं थे, अगर वे नेपाल पर ​आक्रमण करते तो मुगलों की सेना यहां का वातावरण झेल नहीं पाती।

Credit: canva-and-AI

नेपाल की सुसज्जित और प्रशिक्षित सेना

दूसरी ओर नेपाल के पास छोटी लेकिन मजबूत सेना थी, जो अच्छी तरह से सुसज्जित और प्रशिक्षित थी। उसे पहाड़ी इलोकों पर युद्ध करने का कौशल आता था।

Credit: canva-and-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है DRONE का फुल फॉर्म, 99% लोग हो गए फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें