महाराणा प्रताप चेतक के चेहरे पर क्यों लगाते थे हाथी की सूंढ़

महाराणा प्रताप चेतक के चेहरे पर क्यों लगाते थे हाथी की सूंढ़

Neelaksh Singh

Jan 25, 2025

महाराणा प्रताप सिंह का जन्म

​महाराणा प्रताप सिंह का जन्म​

Maharana Pratap (महाराणा प्रताप सिंह) का जन्म 9 मई 1540 को राजस्‍थान के मेवाड़ में हुआ था।

Credit: Twitter

महाराणा प्रताप सिंह और चेतक

​महाराणा प्रताप सिंह और चेतक​

शायद ही कोई होगा, जिसने उनकी वीरता और शौर्य की गाथा नहीं सुनी होगी।

Credit: Canva, TNN and Meta AI

अकबर और प्रताप

​अकबर और प्रताप​

मुगल सम्राट अकबर से अगर किसी ने लोहा लिया तो वो थे महाराणा प्रताप सिंह।

Credit: Canva, TNN and Meta AI

​क्या है नकली सूंढ़ की कहानी​

​महाराणा प्रताप सिंह युद्ध के दौरान अपने जान से ज्यादा प्यारे घोड़े चेतक के चेहरे पर नकली सूंढ़ लगाते थे।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

You may also like

किन देशों के नाम में आता है Republic शब्...
​​जिंदगी बदल देंगे महात्मा गांधी के अनमो...

​हाथी से बचने के लिए घोड़ों को पहनाते थे सूंढ़​

​वे युद्ध कौशल के साथ दिमाग के भी धनी थी, वे चेतक को हाथी की नकली सूंढ़ इसलिए पहनाते थे, ताकि दूसरे हाथी उनके घोड़े पर वार न करें।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

​मुगलों की फौज होती थी बड़ी​

​गौरतलब है कि मुगलों की सेना में केवल सैन्य शक्ति ही नहीं, बल्कि जानवरों की फौज भी बड़ी होती थी, जिसमें हा​थियों की संख्या भी ज्यादा होती थी।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

​महाराणा प्रताप सिंह का तेज दिमाग​

​यही कारण है कि घोड़ों के चेहरे पर हाथी की सूंड लगाने से दूसरे हाथी समझ नहीं पाते थे कि ये हाथी है या घोड़ा।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

​क्यों जरूरी था हाथी का मुखौटा​

​बता दें, आमतौर पर हाथी अपने से छोटे हाथी पर अटैक नहीं करते हैं। हाथी का नकली सूंढ़ लगाने से घोड़े भी हाथियों के बीच जाकर खड़े हो सकते थे, जिससे घुड़सवार हाथी पर बैठे योद्धा को मार पाता था।

Credit: Canva, TNN and Meta AI

​तेजी, बहादुरी व फुर्ती वाला था चेतक​

​महाराणा प्रताप जी के युद्ध कौशल से जुड़े जो भी किस्से हैं, उनमें चेतक का विशेष स्थान है। चेतक अपनी तेजी, बहादुरी व फुर्ती के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva, TNN and Meta AI

​म्यूजियम में रखा है सूंढ़ वाला मुखौटा​

​आपको बता दें, राजस्थान के उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में आज भी चेतक घोड़े का सूंढ़ वाला मुखौटा रखा है।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

​कितने फीट लगाई थी चेतक ने छलांग​

​चेतक की मौत कैसे हुई, महाराणा प्रताप की जान बचाने के लिए उसने कितने फीट की छलांग लगाई थी, ये जानने के लिए नीचे क्लिक करें।


Credit: Canva, TNN and Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किन देशों के नाम में आता है Republic शब्द, जान लें इसका मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें