महल के निचले हिस्से में क्यों नहीं रहते थे मुगल, अजीबो गरीब है कारण

Neelaksh Singh

Sep 10, 2024

भारत का पहला मुगल शासक

भारत में सबसे पहला मुगल बाबर आया, जिसके बाद उसके वंशजों ने एक एक करके भारत के उत्तरी हिस्से पर शासन किया।

Credit: canva-and-TNN

फ्री में करें CA की तैयारी

बादशाह बाबर के वंशज

बाबर उसके बाद हुमायूं, फिर अकबर, फिर जहांगीर, फिर शाहजहां, फिर औरंगजेब ऐसे तमाम मुगल वंशजों ने तख्त संभाला।

Credit: canva-and-TNN

धोनी की आर्मी में रैंक

महल या किले में रहते थे मुगल बादशाह

यह सभी शासक एक से बढ़कर एक महल या किले में रहते थे, लेकिन कोई भी महल या किले के निचले स्तर पर नहीं रहता था।

Credit: canva-and-TNN

मुगल बादशाहों का घर

मुगल बादशाहों ने अपने रहने के लिए ऐसी अलीशान जगह बनवाई, जिन्हें पर्यटक आज भी देखने जाते हैं।

Credit: canva-and-TNN

मुगलों का था फव्वारे और बगीचे का शौक

मुगलों के आवास में फव्वारे और बगीचे जरूर हुआ करते थे, लेकिन यह सब ग्राउंड फ्लोर की चीजें हैं, जबकि बादशाह कभी निचले मंजिल पर नहीं रहते थे।

Credit: canva-and-TNN

नजारा था पसंद

इसका एक बड़ा कारण था कि उन्हें बालकनी से दूर तक कर नजारा चाहिए होता था।

Credit: canva-and-TNN

सुरक्षा

दूसरा बड़ा कारण था कि अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्कता, कोई भी हमलावर उन तक आसानी से नहीं पहुंच सकता था।

Credit: canva-and-TNN

हमलावर से दूर

हमलावर को जितना समय बादशाह तक पहुंचने में लगता उतनी देर में बादशाह चाहता था गुप्त द्वार से निकल सकता था।

Credit: canva-and-TNN

प्रजा को दिखा सकते थे अपनी झलक

इसके अलावा एक और बड़ा कारण यह था कि बादशाह को देखने मात्र से उसकी प्रजा आती थी, उपर से बादशाह सभी को अपनी झलक देता था।

Credit: canva-and-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंधेरे में रोशनी दिखाती हैं कुमार विश्वास की ये बातें, छात्र आज ही बांध लें गांठ

ऐसी और स्टोरीज देखें