Jan 5, 2025
आप सोच रहे होंगे कि एअर होस्टेस एअर फ्रेशनर के तौर पर समय समय पर स्प्रे करती होंगी, ताकि पैसेंजर को अच्छा लगे, लेकिन ऐसा नहीं है।
Credit: META-AI-and-Canva
स्प्रे करने के पीछे एक खास और बड़ा कारण है, पहले ये बता दें कि स्प्रे ज्यादातर लैडिंग से पहले यानी अराइव होने से पहले किया जाता है।
Credit: META-AI-and-Canva
ये प्रैक्टिस इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ज्यादा होती है।
Credit: META-AI-and-Canva
ये स्प्रे एअर फ्रेशनर नहीं कीटनाशक के तौर पर किया जाता है।
Credit: META-AI-and-Canva
इसके जरिये कीटाणु, जीवाणु, बैक्टीरिया को खत्म करने की कोशिश की जाती है।
Credit: META-AI-and-Canva
इसके अलावा किसी भी तरह के वायरस जैसे जीका वायरस, मलेरिया या जीवों से होने वाली बीमारियों को दूर रखने के लिए ऐसा किया जाता है।
Credit: META-AI-and-Canva
ताकि एक देश के लोगों द्वारा दूसरे देश के लोगों तक कोई बीमारी न पहुंचे।
Credit: META-AI-and-Canva
हालांकि इस तरह के नियम देश देश में अलग भी हो सकता है। कहीं कहीं पर खाली फ्लाइट में स्प्रे किया जाता है। जबकि कहीं कहीं पर स्प्रे तब किया जाता है जब यात्री अपनी सीट पर बैठे हों।
Credit: META-AI-and-Canva
फ्लाइट में सभी पैसेंजर को पैराशूट क्यों नहीं दिया जाता है? ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Credit: META-AI-and-Canva
Thanks For Reading!
Find out More