Mar 18, 2025
Taj Mahal दुनिया के सबसे खूबसूरत इमारत में से एक है। इसीलिए ताजमहल को दुनिया के 7 अजूबों में से एक माना गया है।
Credit: canva and meta ai
आज ताजमहल से जुड़ी बेहद दिलचस्प बात जानेंगे, आखिर क्यों इसके ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ाया जा सकता है।
Credit: canva and meta ai
बता दें, कुछ ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाता है, जहां से हवाई जहाज नहीं जा सकते, इन्हें No Fly Zone कहा जाता है।
Credit: canva and meta ai
यह निर्णय 2006 में लिया गया था, हालांकि सिर्फ ताजमहल ही नहीं, भारत में और भी ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें No Fly Zone कहा जाता है।
Credit: canva and meta ai
ताजमहल के आसपास के सात किलोमीटर के क्षेत्र तक हवाई जहाज उड़ाना मना है।
Credit: canva and meta ai
किसी क्षेत्र को No Fly Zone मुख्य रूप से सुरक्षा और संरक्षण कारणों से घोषित किया जाता है ताकि वहां दुर्घटनाओं को रोकना और स्मारक और आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
Credit: canva and meta ai
No Fly Zone इसलिए बनाया जाता है क्योंकि वो क्षेत्र संवेदनशील है।
Credit: canva and meta ai
ताजमहल के आसपास के 7 किलोमीटर के क्षेत्र तक हवाई जहाज उड़ाना मना है। ताजमहल एक नो फ्लाई जोन है।
Credit: canva and meta ai
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास के ऊपर विमानों की उड़ान प्रतिबंधित है। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा कारणों से मुंबई में टावर ऑफ साइलेंस, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और मथुरा रिफाइनरी भी नो-फ्लाई जोन हैं।
Credit: canva and meta ai
तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर, केरल में पद्मनाभस्वामी मंदिर, आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्टेशन और अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के ऊपर से उड़ान भरना प्रतिबंधित है।
Credit: canva and meta ai
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स