ulnar तंत्रिका

Neelaksh Singh

Nov 21, 2024

कोहनी टकराने से क्यों लगता है करंट? नहीं जानते होंगे जवाब

आपने भी अनुभव किया होगा कि कोहनी पर चोट आने या कोहनी टकराने से करंट लगता है। जानें क्या है साइंस

Credit: canva

क्या है funny bone

इसे funny bone तंत्रिका भी कहा जाता है।

Credit: canva

टॉप इंजीनियरिंग ब्रांच

कंधे से कोहनी के बीच वाली हड्डी

कंधे से कोहनी के बीच वाली जाने वाली हड्डी को ह्यूमरस (Humerus) कहते हैं. चूंकि ह्यूमर का मतलब मज़ाक होता है, इसी वजह से इसका नाम भी फनी बोन्‍स पड़ा

Credit: canva

पैडिंग कम होना

कोहनी पर बहुत कम पैडिंग होती है, जिसका अर्थ है कि तंत्रिका त्वचा की सतह के करीब होती है।

Credit: canva

संवेदनशील होती है यहां की नस

इसके अलावा यहां की नसें अधिक संवेदनशील होती है।

Credit: canva

कब होता है करंट का एहसास

यदि किसी व्यक्ति को आंतरिक कोहनी पर चोट आती है, या उसकी कोहनी टकराती है, तो सनसनी लगती है जो करेंट जैसी हो सकती है।

Credit: canva

कहां होती है ulnar तंत्रिका

ulnar तंत्रिका या ulnar नाम की नस हमारी रीढ़ यानी स्पाइन से निकलती है और कंधों से होती हुई सीधा उंगलियों तक पहुंचती है।

Credit: canva

हड्डी नहीं नर्व में लगती है चोट

हममे से ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये हड्डी में लगा झटका है, जबकि चोट अल्नर नर्व में लगती है।

Credit: canva

इसलिए होता है करंट का एहसास

चोट लगते ही न्यूरॉन्स हमारे मस्तिष्क तक सिग्नल पहुंचाते हैं और वहां से रिएक्शन एक करंट के झटके जैसा होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी होती है यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी, इतने साल में बन जाते हैं दारोगा

ऐसी और स्टोरीज देखें