Mar 19, 2025
बिहार बोर्ड 2025 कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई।
Credit: canva and tnn
बिहार बोर्ड 2025 कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की गई।
Credit: canva and tnn
अब छात्र रिजल्ट के इंतजार में होंगे। बता दें, बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से अन्य बोर्डों की अपेक्षा सबसे तेज रिजल्ट जारी करता है।
Credit: canva and tnn
इसके अलावा बीएसईबी पिछले कई सालों से 10वीं व 12वीं रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स वेरिफिकेशन भी करता है। इसे आप टॉपर्स का छोटा लेकिन कठिन इंटरव्यू समझ सकते हैं।
Credit: canva and tnn
इसके पीछे का कारण बेहद दिलचस्प है। बात 2016 की है जब बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स से मीडिया मिली...
Credit: canva and tnn
मीडिया ने टॉपर्स से कुछ सवाल जवाब किए, पता चला कि उस टॉपर को विषय से जुड़े सवाल जवाब तो छोड़िए विषयों के नाम तक नहीं पता थे।
Credit: canva and tnn
जाहिर है ऐसी खबर के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठेंगे, वास्तव में ऐसा ही हुआ।
Credit: canva and tnn
इसके बाद बिहार बोर्ड ने सख्त कदम उठाए, और फ्रॉड या जालसाजी को रोकने के लिए टॉपर्स का वेरेफिकेशन शुरू किया।
Credit: canva and tnn
टॉपर्स वेरिफिकेशन में रियल टॉपर्स से इंटरव्यू किया जाता है, उनसे कोर्स से संबंधित सवाल जवाब किए जाते हैं, ये इंटरव्यू आमने सामने बैठकर किया जाता है।
Credit: canva and tnn
कुल मिलाकर ये परखा जाता है कि आप फ्रॉड से टॉपर तो नहीं बने हैं। इसके लिए बकायदा, टॉपर्स को पटना बोर्ड ऑफिस आमंत्रित किया जाता है।
Credit: canva and tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स