Dec 27, 2023
कई बार 10 मीटर तक का विजन भी बंद हो जाता है, ऐसे में बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं रहता है। चलिए आज कोहरे का कारण भी जान लेते हैं।
Credit: canva
सबसे पहले यह जान लीजिए कि ओस, धुंध और कोहरा यह सभी अलग हैं।
Credit: canva
सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा हो जाता है, ऐसे में हवा जब पौधों के संपर्क में आती है तो हवा में मौजूद पानी छोटी छोटी बूंदों के रूप में पत्तों पर जमा हो जाता है, जिसे ओस कहते हैं।
Credit: canva
जब ओस संघनित होकर धुएं के रूप में हवा में तैरने लगते हैं, तो इसे धुंध कहते हैं।
Credit: canva
और जब यह धुंध गहरी हो जाती है तो इसे कोहरा या अंग्रेजी में फॉग कहते हैं।
Credit: canva
जिन शहरों में वायु प्रदूषण अधिक होता है, वहां यह कोहरा धूएं के साथ चिपक कर मोटे या गहरे हो जाते हैं।
Credit: canva
चूंकि यह जमीन के पास ज्यादा घने होते हैं, इसलिए दिखाई देना लगभग बंद होता है। धुएं और कोहरे के इस मिश्रण को ही स्मोग कहते हैं।
Credit: canva
गर्मियों में पानी की सूक्ष्म बूंदें गैस फॉर्म में होती है, जो कि ऊपर बादलों में मिल जाती है।
Credit: canva
लेकिन सर्दियों के दिनों में ठंड के कारण यह वाष्प जम जाता है, जिससे यह भारी हो जाता है और ऊपर नहीं जा पाती है, यही हमें कोहरे के रूप में दिखती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स