इस देश में नहीं है एक भी जेल? तो कहां रहते हैं कैदी

Neelaksh Singh

Sep 10, 2024

नीदरलैंड में क्या सच में नहीं है जेल

बता दें, ऐसा नहीं है कि यहां एक भी अपराधी नहीं हैं या एक भी जेल नहीं है। यहां क्राइम रेट बहुत कम है, इसलिए जेल की आवश्यकता भी कम है।

Credit: canva

NASA में एस्ट्रोनॉट कैसे बने

नीदरलैंड में अपराधिक मामले कम

नीदरलैंड ने अपनी भौगोलिक सीमाओं के भीतर अपराधियों की संख्या को बहुत कम करने में सफलता हासिल की है। यहां जेल हैं, लेकिन गिनी चुनी और वे भी ज्यादातर खाली हैं।

Credit: canva

फॉरेस्ट रेंजर की सैलरी

जेलों का इस्तेमाल होता है कम

यही कारण है कि यहां की कई जेलों को बंद कर दिया गया, और जो चल भी रही हैं, उनमें दूसरे देशों के नागरिक सजा भुगत रहे हैं।

Credit: canva

क्या है कारण

नीदरलैंड एक ऐसा देश है, जो जेल में कैदियों को लंबे समय तक डालने की सजा देने के बजाय अपराधियों को बेहतर जीवन जीने में मदद करने के लिए उनके पुनर्वास में विश्वास करता है।

Credit: canva

इलेक्ट्रॉनिक टैगिंग का उपयोग

नीदरलैंड अपनी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टैगिंग का उपयोग करता है।

Credit: canva

टखने पर लगाते हैं डिवाइस

इसमें टखने पर एक डिवाइस लगाई जाती है, जो व्यक्ति की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करती है।

Credit: canva

डिवाइस लगाकर कैदी को कर देते हैं रिहा

बहुत से अपराधियों को इस डिवाइस के साथ रिहा कर दिया जाता है और उन्हें अपना सामान्य जीवन फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाती है।

Credit: canva

अपराधियों की कर सकते हैं निगरानी

अपराधियों को सुधारने के लिए अधिकारी इस टैगिंग से अपराधियों की निगरानी कर सकते हैं।

Credit: canva

यूरोप के सबसे सुरक्षित देशों में से एक

साथ ही, नशीली दवाओं के कानूनों में ढील ने भी कम कारावास दर लाने में अच्छी भूमिका निभाई है। यही कारण है कि नीदरलैंड को यूरोप के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है, यहां अपराध दर बेहद कम है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: LKG और UKG में क्या अंतर होता है, आधे से ज्यादा पैरेंट्स को नहीं होगा मालूम

ऐसी और स्टोरीज देखें