हवाई जहाज आपस में क्यों नहीं टकराते, इसके पीछे है साइंस

Neelaksh Singh

Nov 21, 2024

क्यों नहीं टकराते हवाई जहाज

अगर हवाई जहाज खुले आसमान में किसी भी दिशा में जा सकता है तो दूसरे हवाई जहाज से टकराने का जोखिम क्यों नहीं होता।

Credit: canva-and-Meta-AI

Waiter से IAS का सफर

सटीक नेविगेशन

टेक्नोलॉजी, सटीक नेविगेशन और टकराव से बचने वाली प्रणालियों (CAS) के कारण विमान आपस में नहीं टकराते हैं।

Credit: canva-and-Meta-AI

क्रिकेटर का बेटा बनी बेटी

टेक्नोलॉजी

रडार सिस्टम, वाहन और टकराव से बचाव प्रणाली (TCAS) विमान के लोकेशन का पता लगाते हैं और उसे ट्रैक करते हैं।

Credit: canva-and-Meta-AI

हवाई यातायात नियंत्रक का प्रयोग

पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रकों यानी Air Traffic Controllers की वास्तविक समय की जानकारी रखी जाती है।

Credit: canva-and-Meta-AI

नेविगेशन

पायलट हवाई अड्डों में आने-जाने के लिए SIDS - Standard Instrument Departures और STARS- Standard Terminal Arrivals का उपयोग करते हैं।

Credit: canva-and-Meta-AI

TCAS

अधिकांश आधुनिक बड़े विमानों में TCAS होता है, जो संभावित टकराव के आसन्न होने पर पायलटों को सचेत करता है।

Credit: canva-and-Meta-AI

हवाई जहाज का अपना रूट

कुल मिलाकर हवाई जहाज का भी रूट होता है, वे अपने रूट से अलग नहीं उड़ते, इसलिए उनके रास्ते में दूसरा हवाई जहाज नहीं आता।

Credit: canva-and-Meta-AI

कंट्रोल रूम की मदद

इसके अलावा हवाई जहाज कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहते हैं, जहां से उन्हें हर तरह की जरूरी जानकारी मिलती है।

Credit: canva-and-Meta-AI

ऊपर नीचे

अगर आस पास से कोई हवाई जहाज गुजरने वाला है, तो दोनों हवाई जहाज कुछ देर के लिए ऊपर नीचे हो जाते हैं।

Credit: canva-and-Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है CAPF का फुलफॉर्म, बताने वाला कहलाएगा आर्मी लवर

ऐसी और स्टोरीज देखें