Nov 21, 2024
अगर हवाई जहाज खुले आसमान में किसी भी दिशा में जा सकता है तो दूसरे हवाई जहाज से टकराने का जोखिम क्यों नहीं होता।
Credit: canva-and-Meta-AI
टेक्नोलॉजी, सटीक नेविगेशन और टकराव से बचने वाली प्रणालियों (CAS) के कारण विमान आपस में नहीं टकराते हैं।
Credit: canva-and-Meta-AI
रडार सिस्टम, वाहन और टकराव से बचाव प्रणाली (TCAS) विमान के लोकेशन का पता लगाते हैं और उसे ट्रैक करते हैं।
Credit: canva-and-Meta-AI
पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रकों यानी Air Traffic Controllers की वास्तविक समय की जानकारी रखी जाती है।
Credit: canva-and-Meta-AI
पायलट हवाई अड्डों में आने-जाने के लिए SIDS - Standard Instrument Departures और STARS- Standard Terminal Arrivals का उपयोग करते हैं।
Credit: canva-and-Meta-AI
अधिकांश आधुनिक बड़े विमानों में TCAS होता है, जो संभावित टकराव के आसन्न होने पर पायलटों को सचेत करता है।
Credit: canva-and-Meta-AI
कुल मिलाकर हवाई जहाज का भी रूट होता है, वे अपने रूट से अलग नहीं उड़ते, इसलिए उनके रास्ते में दूसरा हवाई जहाज नहीं आता।
Credit: canva-and-Meta-AI
इसके अलावा हवाई जहाज कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहते हैं, जहां से उन्हें हर तरह की जरूरी जानकारी मिलती है।
Credit: canva-and-Meta-AI
अगर आस पास से कोई हवाई जहाज गुजरने वाला है, तो दोनों हवाई जहाज कुछ देर के लिए ऊपर नीचे हो जाते हैं।
Credit: canva-and-Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स