Jun 13, 2023

सरकारी नौकरी में टैटू की अनुमति क्यों नहीं

नीलाक्ष सिंह

​कई परीक्षाओं के लिए अप्लाई​

सरकारी नौकरी ​(Government Jobs) को पाने के लिए देश के करोड़ों युवा तरह तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

Credit: pixabay

​सटीक प्लानिंग व तैयारी​

सरकारी नौकरी ​(Government Jobs) ​पाना आसान नहीं है, यहां ग्रुड डी की नौकरी के लिए भी सटीक प्लानिंग व तैयारी की जरूरत होती है।

Credit: pixabay

​सरकारी नौकरी के लिए शर्त​

यहीं नहीं, सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं को कुछ और भी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो नौकरी से हमेशा वंचित रह सकते हैं।

Credit: pixabay

​टैटू की अनुमति नहीं​

इन्हीं में से एक है सरकारी नौकरी टैटू की अनुमति नहीं देता। जी हां, जितना पढ़ाई व फिजिकल फिटनेट जरूरी है, उतना ही इन शर्तों के बारे में भी जानना जरूरी है।

Credit: pixabay

​जानें कारण​

ऐसे तीन कारण माने गए हैं, जिनकी वजह से सरकारी नौकरी टैटू की अनुमति नहीं देता है।

Credit: pixabay

​पहला कारण​

सरकारी नौकरी टैटू की अनुमति इसलिए नहीं देता क्योंकि टैटू कई रोगों का वाहक हो सकता है, यानी इसकी वजह से रोग होने की आशंका रहती है।

Credit: pixabay

​काम हो सकता है प्रभावित​

टैटू की वजह से स्किन प्रॉब्लम या हेपेटाइटिस ए या बी जैसी घातक बीमारियों का जोखिम बना रहता है, जिससे काम या देश सेवा प्रभावित हो सकती है।

Credit: pixabay

​दूसरा कारण

शरीर पर टैटू बनवाने वाले शक्स को अनुशासनहीन मान लिया जाता है, जिसके वजह से उसे कुछ नौकरियों में अप्लाई का मौका नहीं मिलता।

Credit: pixabay

​तीसरा कारण​

यह सबसे बड़े कारण में से एक है। देश सुरक्षा से जुड़ी नौकरी में टैटू वाले शख्स को कभी मौका नहीं दिया जाता, क्योंकि इससे उस आदमी की पहचान आसानी से हो सकती है।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बीटेक के बाद UPSC परीक्षा में बैठीं, जानें तेज तर्रार IAS Ritu maheshwari की एजुकेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें