ट्रक के पीछे OK क्यों लिखा होता है, जवाब सोच भी नहीं सकते

Aditya Singh

Jan 17, 2025

ट्रक के पीछे शेरों शायरियां

अक्सर आपने ट्रक के पीछे शेरों शायरियों के साथ दो शब्द लिखा जरूर देखा होगा।

Credit: Twitter

ये शब्द भी लिखा होता है

इसी तरह ट्रक के पीछे OK लिखा होता है।

Credit: Twitter

ट्रक के पीछे OK क्यों लिखा होता है

ऐसे में क्या आप जानत हैं कि ट्रक के पीछे ओके टाटा क्यों लिखा होता है।

Credit: Twitter

अलग अलग मतलब

इस शब्द का मतलब लोग अलग अलग निकालते हैं।

Credit: Twitter

जवाब आप सोच नहीं सकते

ट्रक के पीछे लिखे ओके का मतलब आप सोच भी नहीं सकते हैं।

Credit: Twitter

ये होता है मतलब

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रक पर लिखा OK प्रमाणित करता है कि पेश किए गए वाहनों को अच्छी तरह से परखा व आजमाया गया है।

Credit: Twitter

हो चुकी है टेस्टिंग

इसका मतलब है कि इन वाहनों की टेस्टिंग हो चुकी है और यह बेहतर हालात में है।

Credit: Twitter

ट्रक के पीछे लिखे OK TATA का मतलब

वहीं कुछ ट्रकों पर ओके टाटा भी लिखा होता है। इसका मतलब है कि इन ट्रकों का निर्माण टाटा ग्रुप ने किया होता है।

Credit: Twitter

यही है कारण

यही कारण है कि ट्रक के पीछे नंबर प्लेट के ऊपर ओके या ओके टाटा लिखा होता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की 10 सबसे महंगी यूनिवर्सिटी, लाखों रुपये देकर मिलता है एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें