Nov 26, 2024
मेडिकल स्टोर या किसी डॉक्टर के क्लीनिक से तो आप सभी ने दवाई लिया होगा।
Credit: Istock
Credit: Istock
ऐसे में क्या आपने कभी गौर किया है कि दवाई के बीच में सीधी लाइन क्यों होती है।
Credit: Istock
अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे की वजह डिजाइन से जुड़ी है तो आप बिल्कुल गलत हैं। इसका एक महत्वपूर्ण कारण होता है।
Credit: Istock
सबसे पहले आपको बता दें कि इस सीधी लाइन को Debossed Line कहा जाता है।
Credit: Istock
इस लाइन का सीधा मतलब दवाओं के डोज से होता है।
Credit: Istock
बता दें अगर आपको डॉक्टर ने 250mg की दवाई लिखी है, लेकिन आपको 500mg की दवाई मेडिकल स्टोर से मिली है तो आप इस दवाई को आधा करके ले सकते हैं।
Credit: Istock
वहीं जिन दवाओं पर डिबॉस्ड यानी सीधी लाइन नहीं होती है उसे आप बीच में से नहीं तोड़ सकते हैं।
Credit: Istock
इस तरह की लाइन उन्हीं दवाओं पर बने होते हैं जो ज्यादा एमजी की होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स