चेतक के मुंह में सूंड क्यों लगाकर रखते थे महाराणा प्रताप, नहीं जानते होंगे

Aditya Singh

Dec 21, 2023

महाराणा प्रताप की वीरता​

जब भी शूरवीर महाराणा प्रताप की वीरता की बात की जाती है तो उनके घोड़े चेतक का जिक्र अवश्य किया जाता है।

Credit: Istock/Social-Media

UP PCS Result 2023

प्रताप का सबसे लोकप्रिय घोड़ा

कहा जाता है कि चेतक भी महाराणा प्रताप की तरह काफी बहादुर था।

Credit: Istock/Social-Media

BPSC TRE 2.0 Result

एक छलांग में टाप जाता था नदी

वह एक छलांग में बड़े से बड़े नदी व तालाब को लांघ दिया करता था।

Credit: Istock/Social-Media

क्यों लगाया जाता था हाथी का सूंड

लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप चेतक के मुंह में सूंड क्यों लगाकर रखते थे।

Credit: Istock/Social-Media

नहीं जानते

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि चेतक के मुंह पर हाथी की नकली सूंड क्यों लगाया जाता था तो यहां देख सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

यहां देखें

दरअसल उस वक्त मुगलों की सेना काफी बड़ी होती थी और उनकी सेना में कई हाथी होते थे। वहीं महाराणा प्रताप की सेना में हाथी की तुलना में घोड़े अधिक होते थे।

Credit: Istock/Social-Media

इसलिए बांधा जाता था सूंड

ऐसे में महाराणा प्रताप जब भी युद्ध के लिए जाते थे तो चेतक पर हाथी की सूंड बांध दी जाती थी।

Credit: Istock/Social-Media

बहुत बलशाली

चेतक इतना बलशाली था कि वह दिखने में हाथी से कम नहीं लगता था।

Credit: Istock/Social-Media

क्या कहते हैं इतिहासकार

इतिहासकारों की मानें तो जब चेतक हाथी की सूंड लगाकर दूसरे हाथियों के पास जाता था तो हाथी उसे अपने बच्चे की तरह समझते थे।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS टीना डाबी की बहन Ria की मार्कशीट वायरल, जानें UPSC में आए कितने नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें