Dec 21, 2023
जब भी शूरवीर महाराणा प्रताप की वीरता की बात की जाती है तो उनके घोड़े चेतक का जिक्र अवश्य किया जाता है।
Credit: Istock/Social-Media
कहा जाता है कि चेतक भी महाराणा प्रताप की तरह काफी बहादुर था।
Credit: Istock/Social-Media
वह एक छलांग में बड़े से बड़े नदी व तालाब को लांघ दिया करता था।
Credit: Istock/Social-Media
लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप चेतक के मुंह में सूंड क्यों लगाकर रखते थे।
Credit: Istock/Social-Media
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि चेतक के मुंह पर हाथी की नकली सूंड क्यों लगाया जाता था तो यहां देख सकते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
दरअसल उस वक्त मुगलों की सेना काफी बड़ी होती थी और उनकी सेना में कई हाथी होते थे। वहीं महाराणा प्रताप की सेना में हाथी की तुलना में घोड़े अधिक होते थे।
Credit: Istock/Social-Media
ऐसे में महाराणा प्रताप जब भी युद्ध के लिए जाते थे तो चेतक पर हाथी की सूंड बांध दी जाती थी।
Credit: Istock/Social-Media
चेतक इतना बलशाली था कि वह दिखने में हाथी से कम नहीं लगता था।
Credit: Istock/Social-Media
इतिहासकारों की मानें तो जब चेतक हाथी की सूंड लगाकर दूसरे हाथियों के पास जाता था तो हाथी उसे अपने बच्चे की तरह समझते थे।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स