Aug 7, 2024
इस कड़ी में आज हम जानेंगे कि कौन था औरंगजेब और उसे जिंदा पीर क्यों कहा जाता था।
Credit: freepik
पहले यह जान लें मुगल काल भारत के पहले मुगल शासक बाबर से शुरू हुआ।
Credit: freepik-and-canva
बाबर 1526 में भारत आया और उसने यहां पानीपत की लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हरा दिया।
Credit: freepik-and-canva
इसके बाद से बाबर व बाबर के वंशज लगातार वर्षों तक भारत पर शासन करते रहे।
Credit: freepik-and-canva
बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं फिर अकबर फिर जहांगीर फिर शाहजहां फिर आया शाहजहां का पुत्र औरंगजेब, जिसे जिंदा पीर की उपाधि मिली।
Credit: freepik-and-canva
औरंगजेब को उसकी धार्मिक नीति की वजह से 'जिंदा पीर' नाम की उपाधि दी गई।
Credit: freepik-and-canva
कहते हैं औरंगजेब इस्लाम की नीतियों का दृढ़ता से पालन करता था इसलिए उसे 'जिंदा पीर' नाम दिया गया।
Credit: freepik-and-canva
शाहजहां के पुत्र औरंगजेब को कट्टरपंथी मुसलमान माना गया है, उसने अपने धार्मिक विश्वास को राजनीतिक नीतियों का आधार बना रखा था।
Credit: freepik-and-canva
औरंगजेब को जिंदा पीर के अलावा आलमगीर भी कहा जाता है, जिसका मतलब है विश्व विजेता।
Credit: freepik-and-canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स