मुगल शासक औरंगजेब को क्यों कहते थे जिंदा पीर

Neelaksh Singh

Aug 7, 2024

औरंगजेब को जिंदा पीर क्यों कहते थे

इस कड़ी में आज हम जानेंगे कि कौन था औरंगजेब और उसे जिंदा पीर क्यों कहा जाता था।

Credit: freepik

बिहारी छात्रा को मिला 1.3Cr

मुगल काल का पहला शासक

पहले यह जान लें मुगल काल भारत के पहले मुगल शासक बाबर से शुरू हुआ।

Credit: freepik-and-canva

Brain Teaser करें सॉल्व

1526 में आया बाबर

बाबर 1526 में भारत आया और उसने यहां पानीपत की लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हरा दिया।

Credit: freepik-and-canva

बाबर के वंशज

इसके बाद से बाबर व बाबर के वंशज लगातार वर्षों तक भारत पर शासन करते रहे।

Credit: freepik-and-canva

बाबर का बेटा

बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं फिर अकबर फिर जहांगीर फिर शाहजहां फिर आया शाहजहां का पुत्र औरंगजेब, जिसे जिंदा पीर की उपाधि मिली।

Credit: freepik-and-canva

औरंगजेब को जिंदा पीर की उपाधि

औरंगजेब को उसकी धार्मिक नीति की वजह से 'जिंदा पीर' नाम की उपाधि दी गई।

Credit: freepik-and-canva

'जिंदा पीर' कैसे मिली उपाधि

कहते हैं औरंगजेब इस्लाम की नीतियों का दृढ़ता से पालन करता था इसलिए उसे 'जिंदा पीर' नाम दिया गया।

Credit: freepik-and-canva

शाहजहां का पुत्र

शाहजहां के पुत्र औरंगजेब को कट्टरपंथी मुसलमान माना गया है, उसने अपने धार्मिक विश्वास को राजनीतिक नीतियों का आधार बना रखा था।

Credit: freepik-and-canva

कौन था आलमगीर

औरंगजेब को जिंदा पीर के अलावा आलमगीर भी कहा जाता है, जिसका मतलब है विश्व विजेता।

Credit: freepik-and-canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 22 की उम्र में काम्या बनीं पटना की ASP, अब इस्तीफा देकर सबको चौंकाया

ऐसी और स्टोरीज देखें