क्या वजह है रेलवे ट्रैक पर लगाते हैं केवल सफेद पेंट, इंटरव्यू में पूछा सवाल

Neelaksh Singh

May 29, 2024

​रेलवे मैन के बेटे से पूछा गया इंटरव्यू का सवाल

अगर आज से पहले इस सवाल को हल्के में लिया है तो अब इसका आंसर जान लीजिए क्योंकि एक मॉक इंटरव्यू में रेलवे मैन के बेटे से यही सवाल किया गया था।

Credit: canva

एसएससी इंटरव्यू का सवाल

एक रेल कर्मचारी का बेटा एसएससी का इंटरव्यू दे रहा था, तभी उससे पूछ लिया गया ​कि रेल की पटरियों के किनारे केवल सफेद पेंट ही क्यों लगाते हैं।

Credit: canva

इंटरनेट पर वायरल सवाल

बता दें, इस पर उस कैंडिडेट ने कहा 'सॉरी' ताकि साक्षात्कारकर्ता दूसरा सवाल पूछ लें, लेकिन यह सवाल इंटरनेट पर वायरल हो गया, आइए जानें इसका जवाब।

Credit: canva

भारत का सबसे बड़ा विभाग

रेलवे भारत का सबसे बड़ा विभाग है, जहां लाखों कर्मचारी काम करते हैं। पूरा देश में रेल की पटरियां बिछी हुई हैं, बावजूद इसके कई कर्मचारियों को भी इसका असली कारण नहीं पता होगा।

Credit: canva

पटरियों के बीच की दूरी होती है निश्चित

यह तो आप जानते ही हैं कि रेल की पटरियों के बीच की दूरी निश्चित होती है, चाहे रेल गाड़ी किसी भी स्तर की हो, लेकिन दोनों पटरी के बीच की दूरी समान रहती है।

Credit: canva

लोहे की पटरियां फैलने का डर

भीषण गर्मी के दौरान रेलवे के ट्रैक यानी लोहे की पटरियां फैल सकती हैं, जिसकी वजह से बड़े व भयानक हादसे होने का जोखिम बना रहता है।

Credit: canva

सूर्य की रोशनी को अवशोषित नहीं करता सफेद

ऐसे में रेल की पटरियों के किराने सफेद रंग से पेंट किया जाता है, क्योंकि सफेद रंग सूर्य की रोशनी को अवशोषित नहीं करता है।

Credit: canva

सूर्य की रोशनी को करता है रिफ्लेक्ट

जैसे ही सूर्य की रोशनी पटरियों पर लगे इन सफेद पेंट से टकराती हैं वो रिफ्लेक्ट हो जाती है।

Credit: canva

ट्रेन एक्सीडेंट को रोकने में कुछ हद तक मददगार

तो आप यह भी कह सकते हैं कि सफेद रंग से पटरी का किनारा रंगने से सीधे सीधे ट्रेन एक्सीडेंट को रोक सकते हैं, लेकिन यह उपाय केवल कुछ हद तक ही मदद करता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech के साथ PCS की तैयारी, दो बार हुईं पास, टैक्स इंस्पेक्टर से ऐसे बनीं DSP

ऐसी और स्टोरीज देखें