जुड़वा भाई हैं सितंबर और दिसंबर, नहीं यकीन तो चेक करें

Neelaksh Singh

Nov 20, 2024

क्या है जुड़वां महीना

सितंबर और दिसंबर को जुड़वां महीना कहा जाता है, चलिए आज इसका असली कारण समझते हैं।

Credit: canva

Waiter से IAS का सफर

जुड़वां महीना का मतलब

अगर 10 सितंबर को बुधवार है, तो 10 दिसंबर को भी बुधवार पड़ेगा।

Credit: canva

क्रिकेटर का बेटा बनी बेटी

जुड़वां महीने का उदाहरण

सितंबर में जिस तारीख को जो दिन होगा, दिसंबर में उसी तारीख को वही दिन होगा।

Credit: canva

सितंबर और दिसंबर

इसी तरह अगर 6 दिसंबर 2023 को बुधवार होगा, तो 6 सितंबर को भी बुधवार पड़ा होगा।

Credit: canva

लीप ईयर से नहीं पड़ता फर्क

कई लोगों को लग रहा होगा कि जिस साल फरवरी 29 दिन का होता है, क्या उस साल क्या होता है?

Credit: canva

सगे जुड़वां भाई

साल चाहे जो भी हो, सितंबर और दिसंबर हमेशा जुड़वां भाई की तरह रहते हैं, एक जैसे रहते हैं।

Credit: canva

सितंबर 30 और दिसंबर 31 का होता है?

अब यहां एक और सवाल बनता है कि सितंबर तो 30 दिन का महीना है और दिसंबर 31 का, तो दोनों एक जैसे कैसे हुए?

Credit: canva

31 दिसंबर को छोड़कर

बता दें, 1 से 30 सितंबर और 1 से 30 दिसंबर तक सब कुछ एक जैसा र​हता है, बस 31 दिसंबर एक्स्ट्रा दिन पड़ता है।

Credit: canva

यकीन न होने पर करें क्रॉस चेक

अब आपको यकी न आए तो मोबाइल के कैलेंडर को खोलकर सितंबर और दिसंबर की तारीख व दिन मिलाकर देख लीजिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12वीं के बाद करें ये सस्ते कोर्स, होगी मोटी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें