लाल ही क्यों होता है खून का रंग, ब्लड डोनर डे पर जानें ये रोचक बात

Kuldeep Raghav

Jun 14, 2024

ब्लड डोनर डे

14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

क्यों खास है दिन

यह दिन रक्तदान के लिए प्रेरणा देने और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करने का दिन है।

Credit: Pixabay/Instagram

रक्त के रोचक तथ्य

आइये इन खास दिन पर रक्त के बारे में रोचक तथ्यों को जानते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

खून का रंग लाल

इंसानी खून का रंग लाल होता है। चाहे किसी भी वर्ग का खून हो, उसका रंग लाल ही होता है।

Credit: Pixabay/Instagram

क्यों होता है लाल

क्या आपने कभी सोचा है कि खून का रंग लाल ही क्यों होता है। जानें जवाब।

Credit: Pixabay/Instagram

​क्या है कारण

रक्त में बड़ी संख्या में लाल रक्त की मात्रा मौजूद होती है, जिसमें हीमोग्लोबिन होता है।

Credit: Pixabay/Instagram

हीमोग्लोबिन है वजह

हीमोग्लोबिन असल में लाल रंग का लौहयुक्त प्रोटीन है, जिसका काम फेफड़े से ऑक्सीजन लेकर शरीर की विभिन्न सुई तक पहुंचना है।

Credit: Pixabay/Instagram

ये है कारण

ऑक्सीजन युक्त हीमोग्लोबिन और रक्त का रंग हमेशा लाल ही दिखाई देता है।

Credit: Pixabay/Instagram

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

ये सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है धरती का सबसे आखिरी देश, महज 40 मिनट ही उगता है सूरज

ऐसी और स्टोरीज देखें