Aug 2, 2023
World of Statistics के अनुसार, अमेरिका का कैलिफोर्निया बार एग्जाम दुनिया के सबसे कठिन परीक्षा की लिस्ट में शामिल है।
Credit: freepik
अमेरिका का ही USMLE एग्जाम इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है।
अमेरिका की CCIE परीक्षा इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
अमेरिका और कनाडा का GRE और CFA एग्जाम इस लिस्ट में 5ठें व 6ठें नंबर पर है।
इंगलैंड का MENSA एग्जाम दुनिया का चौथा सबसे कठिन एग्जाम है।
भारत की UPSC परीक्षा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
भारत का IIT JEE एग्जाम दुनिया का दुसरा सबसे कठिन एग्जाम है।
दुनिया की सबसे कठिन चीन की Gaokao परीक्षा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स