एक्टिंग छोड़कर मॉडल्स को ट्रेन करते थे सिद्धांत, टूट गई थी 15 साल की शादी

Rahul Sharma

Nov 11, 2022

जिम में वर्कआउट करते हुए गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत वीर चतुर्वेदी की जान जिम में वर्कआउट करते-करते गई है। उन्हें वर्कआउट के दौरान हार्टअटैक आया, जिसे वो सर्वाइव नहीं कर पाए।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के फैंस हो गए परेशान

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत की खबर ने उनके फैंस को निराश और परेशान कर दिया है।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

सिद्धांत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं फैंस

जब से फैंस को एक्टर की मौत की जानकारी मिली है, वो सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते थे सिद्धांत

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात की गवाही देता है कि वो परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद करते थे।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

घूमने का शौक रखते थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी

कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी एक्टिंग के साथ-साथ घूमने का भी शौक रखते थे। वो मौका मिलते ही घूमने के लिए निकल जाते थे।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

सिद्धांत ने की थीं दो शादियां

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने दो-दो शादियां की थीं। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को 15 साल बाद तलाक दिया था, जिसके बाद एक विदेशी महिला के साथ घर बसाया था।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

यारों के यार थे सिद्धांत

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का इंस्टाग्राम अकाउंट बताया है कि वो यारों के यार थे। वो यारों के साथ खूब वक्त बिताते थे।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

दूसरी पत्नी संग देते थे मॉडल्स को कोचिंग

सिद्धांत की दूसरी पत्नी नए मॉडल्स को कोचिंग देती थीं। सिद्धांत भी उनके साथ स्कूल में उन्हें मदद करते थे और नए मॉडल्स को इंडस्ट्री में सफल होने के मंत्र देते थे।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

2000 में की थी ईरा संग शादी

सिद्धांत ने ईरा के साथ साल 2000 में शादी रचाई थी। दोनों 15 सालों तक साथ रहे और फिर अलग हो गए।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

पहली पत्नी से सिद्धांत की है एक बेटी

सिद्धांत और ईरा की एक छोटी सी बेटी भी है। दोनों लोग मिलकर इसका ख्याल रख रहे थे।

Credit: Siddhaanth-Vir-Surryavanshi/Instagrma

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समय से पहले पैदा हो गए देबिना बनर्जी समेत इन स्टार्स के बच्चे

ऐसी और स्टोरीज देखें