Jan 18, 2025

'50 शेड्स ऑफ ग्रे' वाली डकोटा जॉनसन ने किए भगवान शिव के दर्शन, हाथ जोड़कर किया नमन

Kumar Sarash

बाबुलनाथ मंदिर पहुंची डकोटा जॉनसन

हाल ही में डकोटा जॉनसन अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन के साथ भारत आई है। इस दौरान दोनों ने भगवान शिव के दर्शन किए हैं।

Credit: instagram

ट्रेडिशनल लिबास में दिखीं डकोटा जॉनसन

सामने आई इस तस्वीर में डकोटा देसी लुक में दिखाई दे रही हैं।

Credit: instagram

नंदी महाराज के कान में कही ये बात

इस फोटो में डकोटा नंदी महाराज के कान में अपनी विश कह रही है।

Credit: instagram

इस फिल्म से हुई थी फेमस

फिल्म '50 शेड्स ऑफ ग्रे'में काम करके डकोटा रातों रात फेमस हो गई थी।

Credit: instagram

बेहद बोल्ड हैं डकोटा जॉनसन

बोल्डनेस के मामले में डकोटा जॉनसन सबसे आगे हैं।

Credit: instagram

इस वजह से भारत आई है डकोटा

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की वजह से वो अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन के साथ भारत आई हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: मन को शांत कर देती हैं दीपिका पादुकोण की ये 7 फिल्में, ना देखने पर होगा पछतावा