​7 Twist Anupama: अनुपमा माया को निकालेगी घर से बाहर, डिंपल की चलेगी तानाशाही

प्रियंका झा

Jun 17, 2023

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट

अनुपमा में मेकर्स जल्द धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो में जल्द जेनरेशन गैप आने वाला है।

Credit: instagram

अनुज हुआ बेबस

अनुज अनुपमा से मिलना चाहता है इसीलिए वो उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से चला जाता है।

Credit: instagram

माया की हालत देख घबराई अनु

अनु माया को बेहोश देखकर घबरा जाती है। अंकुश उसे समझाने की कोशिश करता है।

Credit: instagram

अनुज उठाएगा बड़ा कदम

अनुज माया से परेशान होकर उसे पागलखाने भेजेगा। वो माया की हरकतों से परेशान हो चुका है।

Credit: instagram

मालती देवी

Credit: instagram

फादर्स डे पर देखें ये फिल्में

माया जाएगी मेंटल हॉस्पिटल

अनुज और अनुपमा माया की हालत देखते हुए उसे मेंटल अस्पताल भेजने की कोशिश करते हैं।

Credit: instagram

डिंपी की चलेगी तानाशाही

शादी के बाद से घर में डिंपल हर बात में रोक- टोक कर रही हैं। डिंपल शाह हाउस में अपनी मनमानी चलाना चाहती हैं।

Credit: instagram

पाखी होगी घर से बेघर

डिंपल पाखी को घर से बाहर करेगी। वो पाखी से कहेगी कि तुम मेरा और समर का रूम छोड़ कर जाओ।

Credit: instagram

अनुपमा छोड़ेगी पति का साथ

अनुपमा अपने पति को छोड़कर मालती देवी के साथ अमेरिका चली जाएगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करण की संगीत सेरेमनी में शामिल हुए ये सितारें, सनी देओल की सौतेली बहनों ने किया किनारा

ऐसी और स्टोरीज देखें