​Anupama 7 Twist: टूट जाएगा अनुपमा का सपना, माया की मौत से अनुज को लगेगा सदमा

Priyanka Jha

Jun 26, 2023

अनुपमा में आने वाले हैं ये शॉकिंग ट्विस्ट

अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। जिसे जानने के बाद फैंस हैरान रह जाएंगे।

Credit: instagram

अनुपमा को घरवालों ने ग्रैंड फेयरवेल

अनुपमा को घरवालों ने ग्रैंड फेयरवेल दिया है। शाह और कपाड़िया हाउस में जश्न का माहौल है।

Credit: instagram

माया शाह हाउस में लगाएगी आग

माया अनुज और अनुपमा को घर में न देखकर गुस्से से आग बबूला हो जाती है। वो शाह हाउस में जाकर खूब खरी- खोटी सुनाती है।

Credit: instagram

अनुज- अनुपमा आए करीब

अनुज और अनुपमा एक- दूसरे के करीब आ गए है। अनुज अनुपमा के जाने से पहले अपने प्यार का इजाहर करता है।

Credit: instagram

छोटी का किरदार होगा खत्म

Credit: instagram

अनुपमा स्पॉइलर

माया का पागलपन से परेशान हुआ परिवार

माया का पागलपन देखकर अनुज और अनुपमा हैरान रह गए हैं।

Credit: instagram

माया की होगी मौत

माया को एहसास हो जाएगा कि अनुज उसका नहीं हो सकता है। इसीलिए वो छोटी को लेकर भाग जाती है और इस दौरान एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाएगी।

Credit: instagram

अनुपमा नहीं जा पाएगी अमेरिका

अनुपमा माया की मौत के बाद अमेरिका नहीं जा पाएगी। उसके सिर पर एक बार छोटी अनु की जिम्मेदारियां आ जाएगी।

Credit: instagram

अनुज को लगेगा सदमा

अनुज को माया की मौत का सदमा लगेगा। वो अनुपमा से कहेगा कि तुम्हें ही अब छोटी का ख्याल रखना है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 7 Twist GHKKPM: सई- विराट की होगी मौत, लीप के बाद शो में आएंगे ये ट्विस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें