Dec 17, 2024

82 में 22 के लगते हैं जितेंद्र, फिटनेस में नए-नए बच्चे भी भरते हैं पानी

Kumar Sarash

बेहद हैंडसम हैं जितेंद्र

एक दौर था जब जितेंद्र को देखकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस अपना दिल हार बैठती थी। वैसे आज भी जितेंद्र बेहद हैंडसम और फिट लगते हैं।

Credit: instagram

इतनी हैं उम्र

आपको जानकार हैरानी होगी कि जितेंद्र 82 साल के हैं। इस उम्र में भी जितेंद्र सुपर स्टाइलिश लगते हैं।

Credit: instagram

अपनी सेहत पर देते हैं ध्यान

जितेंद्र अपने खाने-पीने पर खूब ध्यान देते हैं। साथ ही वो रोजाना वर्कआउट भी करते हैं।

Credit: instagram

इस फोटो ने उड़ाया गर्दा

जितेंद्र की इस तस्वीर को देख लोग गदगद हो गए हैं।

Credit: instagram

कई फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में धमाल मचाया है।

Credit: instagram

नए नए सितारों को देते हैं टक्कर

फिटनेस के मामले में जितेंद्र बॉलीवुड के नए नए सितारों को भी टक्कर देते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: क्रिसमस से पहले पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका, एक्ट्रेस के नए लुक ने खींचा ध्यान