Nov 19, 2022

आमिर खान की बेटी आयरा ने फ्लॉन्ट किया वेडिंग रिंग, देखें Inside Photo

प्रियंका झा

आमिर खान की बेटी ने की सगाई

आमिर खान की बेटी आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली। आयरा के संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Credit: instagram

रेड गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

आयरा ने अपनी सगाई में रेड कलर का गाउन पहना था। रेड गाउन में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: instagram

आयरा ने फ्लॉन्ट किया वेडिंग रिंग

आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो फ्लॉन्ट करते हुए वेडिंग रिंग शेयर की हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Credit: instagram

आयरा ने यूं किया नूपुर को प्रपोज

आयरा ने अपने सगाई की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आयरा ने खास अंदाज में नुपूर को शादी के लिए प्रपोज किया।दोनों इस फोटो में मस्ती करते नजर आए।

Credit: instagram

आयरा ने शेयर की दोस्त संग फोटो

आयरा की सगाई में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इस फोटो में वो अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

वायरल हुई सगाई की तस्वीरें

आयरा और नूपुर की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

नूपुर ने किया था आयरा को प्रपोज

नूपुर ने कुछ समय पहले ही आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था। नूपुर ने अपना प्रपोजल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

Credit: instagram

लॉकडाउन में नजदीक आए थे आयरा और नूपुर

आयरा और नूपुर की पहली मुलाकात लॉकडाउन में हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। आयरा और नूपुर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है।

Credit: instagram

कौन हैं नूपुर शिखरे

नूपुर शिखरे पेशे से सेलिब्रीट फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने आमिर खान से लेकर सुष्मिता सेन तक को ट्रेन किया।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अबॉर्शन से इंटीमेसी ट्विस्ट तक, 5 TV सीरियल में जानें इस हफ्ते क्या होगा