फ्लॉप मूवीज की लाइन लगाकर भी करोड़ों में खेलते हैं ये 7 सितारे, छापते हैं अंधा पैसा
ashna malik
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई फ्लॉप मूवीज दी हैं। लेकिन अपने साइड बिजनेस से वह करोड़ों रुपये छापते हैं। उनके मुंबई में कई रेस्त्रां भी हैं।
Credit: instagram
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने फ्लॉप मूवीज की लाइन लगाई हुई है। लेकिन वह अपने साइड बिजनेस से खूब पैसा छापते हैं। वह प्रो-कबड्डी में जयपुर टीम के मालिक हैं। साथ ही उनके पास एक फुटबॉल टीम भी है।
Credit: instagram
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय का फिल्मी करियर तो कबका किनारे लग चुका है। बता दें कि एक्टर दुबई में रिअल एस्टेट में निवेश करते हैं। वह 'स्वर्णिम युनिवर्सिटी' के को-फाउंडर भी हैं।
Credit: instagram
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी करियर से इतर एक होटल चेन शुरू की है, जिसका नाम मोनार्क ग्रुप है। इस बिजनेस से वह करोड़ों रुपये छापते हैं।
Credit: instagram
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें ज्यादातर साइड रोल्स ही मिले। लेकिन एक्टर के साइड बिजनेस की बात करें तो वह एनजीओ का संचालन करते हैं और फिल्ममेकिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं।
Credit: instagram
डीनो मोरेया
डीनो मोरेया लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि क्रीप स्टेशन नाम का उनका एक रेस्त्रां है, जिसके आउटलेट मुंबई सहित कई शहरों में हैं।
Credit: instagram
अक्षय कुमार ने फ्लॉप मूवीज की लाइन लगा दी है। लेकिन वह करोड़ों छापते हैं। उनका दो प्रोडक्शन हाउस है, साथ ही वह स्पोर्ट्स टीम के मालिक भी हैं।