Nov 26, 2022

जब मुश्किल में थे विक्रम गोखले बिग बी ने की यूं की थी मदद

प्रियंका झा

77 साल की उम्र में विक्रम गोखले ने ली अंतिम सांस

लीजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में शानदार काम किया।

Credit: instagram

लंबे समय से एक्टर बीमार थे

विक्रम गोखले पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

Credit: instagram

अमिताभ बच्चन से थी गहरी दोस्ती

विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन ने अग्निपथ, खुदागवाह और परवाना जैसी फिल्मों में काम किया था। उनके निधन से अमिताभ बच्चन को गहरा झटका लगा है।

Credit: instagram

अमिताभ ने यूं की थी मदद

विक्रम ने इंटरव्यू में बताया था कि आर्थिक तंगी के समय में अमिताभ बच्चन ने मेरी मदद की थी। उस समय मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था। उनके कारण मुझे घर मिला।

Credit: instagram

अमिताभ ने मनोहर जोशी को लिखा था पत्र

एक्टर ने बताया था कि मेरी हालत के बारे में जानने के बाद अमिताभ ने पर्सनली उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जोशी को लिखा था पत्र। उनकी सिफारिश के बाद मुझे सरकार की तरफ से घर मिला था।

Credit: instagram

अमिताभ की फिल्म से विक्रम ने किया था डेब्यू

Credit: instagram

विक्रम गोखले का था अमिताभ बच्चन से खास रिश्ता

अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले एक -दूसरे को पिछले 55 साल से जानते थे। एक्टर ने कहा था मैं बहुत खुदकिस्मत हूं कि वो मुझे जानते हैं। वो शानदार इंसान है।

Credit: instagram

कौन थे विक्रम गोखले

विक्रम गोखले मशहूर एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे। वो मराठी फिल्मों का बड़ा नाम था। उन्होंने थिएटर और मूवीज में काम किया था।

Credit: instagram

मराठी फिल्मों में किया था डायरेक्शन

विक्रम गोखले ने मराठी फिल्मों में बतौर डायरेक्टर भी काम किया था। वो फिल्मों के अलावा सोशल एक्टिविस्ट भी थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: रश्मिका मंदाना से सलमान खान तक, 6 कपल ने शादी से पहले तोड़ी सगाई