ऐश को बहू बनाते हुए खुश था अमिताभ-जया का अंग-अंग, ननद ने भी लगाए ठुमके

By: Rahul Sharma
Jul 25, 2024

बन-ठनकर पहुंचा था बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार अभिषेक की शादी में बन-ठनकर पहुंचा था। सबने एक ही कलर थीम के कपड़े पहने थे।

Credit: Instagram

बिग बी ने जमकर लगाए थे ठुमके

बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन बहुत ही खुश थे। उन्होंने शादी में जमकर ठुमके लगाए थे।

Credit: Instagram

ननद श्वेता भी नाची थीं दिल खोलकर

ऐश की शादी में ननद श्वेता नंदा भी दिल खोलकर नाची थीं। वो शादी के दौरान काफी खुश थी, जिसकी गवाही ये तस्वीरें दे रही हैं।

Credit: Instagram

जया ने उतारी थी बहू की आरती

शादी के दौरान जया बच्चन ने सास वाले सारे फर्ज निभाए थे। उनकी आरती उतारते हुए ये तस्वीर कितनी प्यारी लग रही है।

Credit: Instagram

अभिषेक के सिर पर सजा था फूला का सेहरा

शादी में अभिषेक बच्चन के सिर पर फूलों का सेहरा सजा था। अभिषेक बच्चन ने ऐश के साथ अपनी पसंद से शादी की थी।

Credit: Instagram

अमिताभ-जया ने दी थी कपल परफॉर्मेंस

अभिषेक बच्चन और जया बच्चन ने बेटे की शादी में कपल परफॉर्मेंस दी थी। दोनों को एक साथ देखते ही बन रहा था।

Credit: Instagram

शादी पर काफी खुश थे अभिषेक-ऐश

अभिषेक और ऐश शादी के दौरान काफी खुश थे। परिवारवालों और दोस्तों के बीच में दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी माना था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix पर अब तक की 9 सबसे डरावनी हॉरर फिल्में, बदन में छुरछुरी कर देंगी पैदा

ऐसी और स्टोरीज देखें